Lucknow Crime News: किटी पार्टी ग्रुप बनाकर लखनऊ में लेडी नटवरलाल ने की डेढ़ करोड़ की ठगी
लखनऊ (ब्यूरो)। 'नटवरलाल' का जिक्र होते ही ताज महल, लाल किला, राष्ट्रपति भवन जैसी इमारतों को बेचने का फ्रॉड करने वाले देश के सबसे बड़े ठग का चेहरा सामने आ जाता है। राजधानी में भी ऐसी ही एक 'लेडी नटवरलाल' का खुलासा हुआ है। एक महिला ने उस जालसाज लेडी नटवरलाल के खिलाफ इंदिरा नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वह महिला किटी पार्टी के नाम पर पहले अमीर महिलाओं से दोस्ती करती थी और फिर इंवेस्टमेंट के नाम पर उनसे करोड़ रुपये की ठगी करती थी। इस तरह उसने किटी पार्टी के फीमेल मेंबर्स से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी कर ली।आईएएस अफसर की पत्नी बताती है
इंदिरा नगर में रहने वाली नेहा ने अपने व अपने साथ की कई महिलाओं के साथ हुई ठगी की एफआईआर दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि इंदिरा नगर की बाल विहार कॉलोनी में रहने वाली रश्मि सिंह खुद को आईएएस अफसर की पत्नी बताती थी। करीब 13 साल पहले नेहा की दोस्ती रश्मि से हुई थी। रश्मि ने एक दोस्त के जरिए बच्चे की बर्थडे पार्टी में उन्हें बुलाया था और इसके बाद उनका भरोसा जीता। उनका कहना है कि रश्मि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और लग्जरी गाड़ियों के साथ अपनी फोटो अपलोड करती थी। उसने अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के चलते अपनी अलग पहचान बना रखी थी।बिजनेसमैन की पत्नी को किया टारगेटनेहा का आरोप है कि रश्मि के टारगेट पर खासतौर पर बिजनेसमैन की पत्नियां रहती हैं। सोशल मीडिया व किटी पार्टी के जरिए वह पहले उनसे दोस्ती करती थी और फिर मेल जोल बढ़ाकर व्हाट्सअप के जरिए ब्लेसिंग मैसेज भेजती है। कई बार वह इंप्रेस करने के लिए फेस्टिवल में घर जाकर गिफ्ट भी बांटती थी। भरोसा जीतने के बाद वह इंवेस्टमेंट के नाम पर महिलाओं से पैसा लगाने के लिए कहती थी। उनके भरोसे में आकर नेहा समेत कई महिलाओं के पैसा लगाया। कुछ दिन तक तो उनसे पैसा रिटर्न किया, लेकिन फिर पूरा पैसा गबन कर लिया। पैसों की मांग करने पर वह फर्जी केस में फंसाने की धमकी देने लगी।हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल, महंगे शौक
पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि रश्मि की हाई-प्रोफाइल लाइफ स्टाइल है और उसके शौक महंगे है। ठगी की रकम से उनसे एक मर्सिडीज कार भी खरीदी है। वह विदेश यात्रा के साथ महंगी कार की शौकीन है। इंदिरा नगर स्थित उसकी शानदार कोठी में कई लग्जरी कार व महंगा सामान भी मौजूद है। ठगी की शिकार हुई हरदीप कौर ने बताया कि रश्मि ने म्यूचुअल फंड और प्रापर्टी के पेपर सबको दिए थे। सभी को भरोसे में लेकर लाखों रुपये ले लिए। अब दूसरों को बीमारी और पति द्वारा प्रताड़ित किए जाने का बहाना बनाकर ठगी कर रही है।महिलाओं का बनाया अलग ग्रुपआरोप है कि रश्मि ने महिलाओं के अलग-अलग व्हाट्सअप ग्रुप बना रखे थे। कोरोना काल के बाद से वह ठगी की वारदात कर रही है। वह अब तक करीब 10 महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी कर चुकी है। पीड़ितों में नेहा गाडरू, अनामिका राय, प्रिया जायसवाल, हरप्रीत कौर, लवदीप कौर, प्रीति कालरा, कोपल श्रीवास्तव, पिंकी, सारिका जायसवाल और हरप्रीत शामिल हैं। पैसों की डिमांड करने पर वह लगातार धमकी देती है और फर्जी केस में फंसाने की बात कहती है। पीड़ित महिलाओं की तहरीर पर इंदिरा नगर पुलिस ने गंभीर धारा में केस दर्ज जांच पड़ताल शुरू कर दी है।