Lucknow Crime News: दारोगा पर लगा राजस्थान की महिला सिपाही से दुष्कर्म का आरोप
लखनऊ (ब्यूरो)। नई दिल्ली की सीआरपीएफ बटालियन में तैनात एक महिला सिपाही से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि श्रीनगर जेके-61 बटालियन का दारोगा सिपाही को चारबाग के एक होटल ले गया, जहां पर उसने खाने में नशा देकर उसे बेसुध कर दिया। फिर अचेत अवस्था में उसके साथ दुष्कर्म कर आपत्तिजनक वीडियो क्लिप बना ली। दारोगा वीडियो क्लिप के आधार पर उसे ब्लैकमेल करने लगा। इंकार करने पर वह सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप को वायरल करने की धमकी की। मामले में नाका थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।चारबाग के होटल में रुके
22 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह राजस्थान के माधोपुर की रहने वाली है। वह नई दिल्ली में सीआरपीएफ महिला बटालियन में बतौर सिपाही तैनात है। पूर्व में उसकी तैनाती श्रीनगर एयरपोर्ट में थी। यहां उसकी मुलाकात जेके सीआरपीएफ में तैनात दारोगा विप्लव पांडेय से हुई। पीड़िता का कहना है कि जुलाई 2023 को वह छुट्टी लेकर श्रीनगर से घर लौट रही थी। तभी दारोगा उसके साथ चलने की बात कहने लगा। पीड़िता का कहना है कि चारबाग रेलवे स्टेशन से उसे दूसरी ट्रेन पकड़नी थी। वह सुबह दारोगा संग चारबाग रेलवे स्टेशन पर उतरी।
पीड़िता की आईडी पर कमरा बुकउसकी दूसरी ट्रेन का समय शाम का था। इस पर दारोगा आराम करने के बहाने महिला सिपाही को एक होटल में लेकर पहुंचा। इस दौरान दारोगा ने उसकी आईडी से ही कमरा बुक कराया। आरोप है कि दारोगा कुछ देर बाद बाहर से खाना लेकर आया। जिसमें उसने नशीला पदार्थ मिला दिया था। इसके सेवन से पीड़िता बेसुध हो गई। फिर दारोगा ने उससे गलत हरकत आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। होश में आने पर उसने विरोध किया तो दारोगा ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद वह उसको नौकरी से निकलवाने और बदनाम करने की धमकी देकर उसकी ज्वैलरी छीन वहां से भाग निकला।वीडियो वायरल करने की धमकीआरोप है कि दारोगा ने उसे ब्लैकमेल कर तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। अक्टूबर 2023 को दरोगा ने उससे पांच लाख रुपये की मांग की। पीड़िता ने रुपये देने से मना कर दिया। तब दारोगा उसकी वीडियो क्लिप को वायरल करने की धमकी देने लगा। मजबूरन पीड़िता ने दिल्ली में डीओ से शिकायत की। जिनके निर्देश पर नाका हिंडोला पुलिस ने दारोगा विप्लव पांडेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।