Lucknow Crime News: कृष्णा नगर के विजय नगर स्थित सोलम इन होटल के कमरे में ट्रेडर्स कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर हत्यारोपी महिला उसके पति और कुछ अज्ञात के खिलाफ हत्या ब्लैकमेलिंग और एससीएसटी में केस दर्ज किया था।


लखनऊ (ब्यूरो)। कृष्णा नगर के विजय नगर स्थित सोलम इन होटल के कमरे में ट्रेडर्स कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर हत्यारोपी महिला उसके पति और कुछ अज्ञात के खिलाफ हत्या, ब्लैकमेलिंग और एससीएसटी में केस दर्ज किया था। घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर उसे जेल भेज दिया है।महिला से थे पुराने संबंध


इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पीके सिंह ने बताया कि शनिवार को होटल सोलम इन के कमरा नंबर 202 में एल्डिको रक्षाखंड पीजीआई निवासी संतोष सिंह गौतम की गला घोटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में हत्यारोपी महिला मंजू सिंह (पति सनोज सिंह निवासी हसनगंज उन्नाव) को संडे सुबह थाना क्षेत्र के गंगा खेड़ा अंडरपास के पास सेे गिरफ्तार किया। पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि उसके मृतक से कई वर्षो से संबंध थे।जमकर हुई थी शराब पार्टी

पुलिस के अनुसार घटना के एक दिन पूर्व होटल में कमरा बुक किया गया था। वहां दोनों ने जमकर शराब पी और नशे की हालत में मृतक और आरोपित महिला में विवाद होने लगा। मामला बढ़ने पर महिला ने पैजामे के नाड़े से संतोष का गला घोट दिया और बहाने से होटल से चली गई।बेटी से संबंध बनाने का आरोपइंस्पेक्टर कृष्णा नगर पीके सिंह ने बताया कि पूछताछ में हत्यारोपी महिला ने बताया कि उसकी एक किशोरी बेटी और एक बेटा है। कारोबारी संतोष उसकी बेटी पर गलत नजर रखता था। होटल के कमरे में उसने नशे की हालत में गंदे शब्दों का यूज करते हुए उससे बेटी को बुलाने को कहा। उसने बेटी से रिश्ता बनाने की बात की। जिस पर उसने अपना आपा खो दिया और कारोबारी की हत्या कर दी। वहीं संतोष की पत्नी कृष्णा ने बताया कि मंजू व उसका पति, संतोष को रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर रकम की मांग करते थे। मजबूरी में संतोष उनकी मांग को पूरा कर रहे थे।पति की हो रही है तलाशकृष्णा नगर पुलिस के अनुसार हत्यारोपी महिला की गिरफ्तारी के बाद उसके पति को पकड़ने के लिए एक टीम को लगा दिया गया है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में कुछ अज्ञात भी शामिल किए गए हैं। इसकी जांच एसीपी कृष्णा नगर द्वारा की जा रही है।

Posted By: Inextlive