Lucknow Crime News: सिपाही की बेवफाई से परेशान एक युवती ने शुक्रवार को लखनऊ के गौतमपल्ली थानाक्षेत्र स्थित सपा कार्यालय के पास जहरीला पदार्थ खा लिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को महिला की हरकतों पर शक हुआ तो उसे रोककर पूछताछ करने की कोशिश की गई लेकिन वह भागने लगी जिसपर पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।


लखनऊ (ब्यूरो)। सिपाही की बेवफाई से परेशान एक युवती ने शुक्रवार को लखनऊ के गौतमपल्ली थानाक्षेत्र स्थित सपा कार्यालय के पास जहरीला पदार्थ खा लिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को महिला की हरकतों पर शक हुआ तो उसे रोककर पूछताछ करने की कोशिश की गई, लेकिन वह भागने लगी, जिसपर पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। महिला ने बताया कि उसने जहर खा लिया है। पुलिस ने महिला को पानी पिलाने की कोशिश की और गाड़ी से सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।फेसबुक पर दोस्ती कर सिपाही ने किया रेप


इंस्पेक्टर गौतमपल्ली ने बताया कि युवती कानपुर से आई थी। उसने एक सिपाही के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। वह मामले में कार्रवाई नहीं होने से परेशान है। पीड़िता मूलरूप से औरैया की रहने वाली है। वह कानपुर में रहकर पढ़ाई करती है। युवती ने बताया कि आरोपी निशांत कुमार लखीमपुर खीरी में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है। निशांत ने फेसबुक के जरिए उससे दोस्ती की और फिर अपने प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद उसने कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। शादी से इंकार करने पर युवती ने आरोपी निशांत कुमार के खिलाफ रेप केस दर्ज कराया था। उसे गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह अभी जमानत पर बाहर है।

कार्रवाई नहीं होने से थी नाराजयुवती के अनुसार, मामला 2023 का है। निशांत उस समय 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर में तैनात था। उसने पहले मैसेज करके संपर्क किया। कुछ समय बाद कानपुर में कमरे पर मिलने गया। 6 जनवरी 2023 को जबरन रेप किया। घटना की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।महिला आयोग में भी कर चुकी है शिकायतयुवती ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत राच्य महिला आयोग में भी दर्ज करा चुकी है। मामले में 22 मई 2023 को एसीपी ने निशांत कुमार को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था। पीड़िता का कहना है कि बयान देने के बाद निशांत ने अपने दोस्त अनुज कुमार के साथ मिलकर उसे प्रताड़ित किया और होटल ले जाकर शोषण किया।कानपुर पुलिस से मांगी गई रिपोर्ट

डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी का कहना कि कानपुर देहात में युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी जमानत पर बाहर होने के बाद से खुला घूम रहा है। इससे परेशान होकर युवती लखनऊ स्थित विक्रमादित्य मार्ग पहुंची। यहां उसने जहर खा लिया। इस घटना की जानकारी कानपुर पुलिस को दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस की सक्रियता से उसे बचा लिया गया। कानपुर पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है। इलाज चल रहा है। सुरक्षा में दो महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

Posted By: Inextlive