Lucknow Crime News: फोन खरीदने के लिए बहू ने किया गजब का खेल, 'क्राइम पेट्रोल' देखकर घर में करा दी फर्जी लूट
लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ के तालकटोरा इलाके में तड़के सुबह एक सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई। डायल 112 पर सुबह 4.30 बजे सूचना मिली कि आलमनगर स्टेशन के पास बदमाशों ने एक महिला को बंधक बनाया, मुंह में कपड़ा ठूंसा फिर दो लाख रुपये कैश और ज्वैलरी लूटकर फरार हो गए। आननफानन में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की। सर्विलांस समेत आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए पुलिस टीम बनाई गई। हालांंकि, शाम ढलने से पहले जब वारदात का खुलासा हुआ तो पुलिस ही नहीं, पीड़ित परिवार के भी होश उड़ गए।4.30 बजे घर पर बोला धावा
इंस्पेक्टर तालकटोरा ने बताया कि आलमनगर रेलवे स्टेशन के सामने योगेश का परिवार रहता है। उनके तीन बेटे, बहू और उनके बच्चे एक साथ रहते हैं। वर्तमान में दो बेटे बच्चों व परिवार के साथ वैष्णो देवी के दर्शन करने गए हुए हैं। मौजूद समय में योगेश, उनका बेटा, बहू ही घर पर हैं। रोज की तरह योगेश और उनका बेटा सुबह चार बजे काम के लिए निकल गए थे। सुबह 4.30 बजे उनके बड़े बेटे के बेटे छोटू ने डायल 112 पर सूचना दी कि घर में अकेली रहने वाली उसकी चाची को दो बदमाशों ने बंधक बनाकर लूटपाट की है। जिसकी सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड टीम ने भी मौके पर पहुंच कर छानबीन की। शुरुआती जांच में महिला ने बताया कि पति व ससुर के जाते ही दो बदमाश घर में घुसे और पिस्टल दिखाकर घर में रखा दो लाख कैश और ज्वैलरी लूट ले गए। वारदात के समय वह घर में अकेली थी।दिन पर चकरघिन्नी बनी रही पुलिसघर में घुसकर महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात की जानकारी के बाद तालकटोरा पुलिस और पश्चिम सर्किल की सर्विलांस टीम लुटेरों का सुराग लगाने के लिए कॉल डिटेल के अलावा आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने के अलावा बदमाशों के हुलिए के आधार पर पीड़िता को क्रिमिनल्स का एलबम दिखाती रही ताकि बदमाशों का कोई सुराग मिल सके।मोबाइल फोन के लिए रचा ड्रामा
पुलिस की जांच में कुछ ही घंटों में यह साफ हो गया कि बंधक बनाकर लूट की वारदात संदिग्ध है। इसके बाद पुलिस की जांच परिवार के सदस्यों के आस-पास घूमने लगी। चंद घंटों में ही यह साफ हो गया कि लूट की फर्जी कहानी किसी और ने नहीं बल्कि घर की उसी बहू ने रची थी, जो खुद को पीड़ित बता रही थी। पूछताछ में उसने बताया कि उसे मोबाइल फोन खरीदना था और कई बार वह अपने पति से कह चुकी थी, लेकिन वह उसे फोन खरीदकर नहीं दे रहा था।'क्राइम पेट्रोल' से लिया आइडियातालकटोरा पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र 30 साल है। चार साल पहले उसकी शादी हुई थी। महिला ने पूछताछ में बताया कि परिवार काफी बड़ा है, लेकिन उसे मौका तब मिला जब परिवार के ज्यादातर लोग वैष्णो देवी दर्शन करने गए थे। हर दिन पति व ससुर सुबह चार बजे काम पर चले जाते हैं। यही मौका था जब वह घर में अकेली थी और उसने फर्जी लूट की कहानी रच डाली।किचन में छिपाई ज्वैलरी और पैसेपूछता में उसने बताया कि क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर उसने फर्जी लूट की कहानी रची थी। कुछ दिन पहले मकान बनवाने के लिए ससुर दो लाख रुपये बैैंक से लेकर आए थे, जो घर में रखे थे। उसने दो लाख रुपये और ज्वैलरी किचन में ही आनाज के डिब्बे में छिपाकर रख दी थी। तालकटोरा पुलिस अब महिला के खिलाफ फर्जी लूट की सूचना देने के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।