Lucknow Crime News: राजधानी के नौ होटलों को संडे बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह धमकी होटलों को ईमेल के जरिए दी गई। मेल मिलते ही हड़कंप मच गया और शहर के इन सभी नौ होटलों में तत्काल सर्च अभियान शुरू कर दिया गया। पुलिस अफसरों ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के नौ होटलों को संडे बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह धमकी होटलों को ईमेल के जरिए दी गई। मेल मिलते ही हड़कंप मच गया और शहर के इन सभी नौ होटलों में तत्काल सर्च अभियान शुरू कर दिया गया। पुलिस अफसरों ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया। प्रदेश के प्रमुख शहरों में भी होटलों की तलाशी की गई। शहर के नौ होटल समेत अन्य होटलों में पुलिस की अलग-अलग टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया।मेल आईडी पर आई धमकी भरी मेल


आरोपी ने एडम लांजा के नाम से सभी होटलों को मेल किया, जिसे Sandyhookchildkilling@outlook.com मेल आईडी से सुबह 8.30 बजे भेजा गया। होटल मैनेजमेंट ने तुरंत पुलिस के उच्चाधिकारियों को जानकारी हुई। इसके बाद पूरे राजधानी में अलर्ट जारी कर दिया गया। सभी होटलों में बम निरोधक दस्ता, फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीमें भेजी गईं। साइबर क्राइम की टीम आईपी एड्रेस का पता लगा रही है।इन होटल को मिली धमकी भरी मेल-होटल क्लार्क अवध-फॉर्च्यून-पिकैडली-लेमन ट्री-होटल मैरिएट-होटल कम्फर्ट विस्टा-होटल कासा-होटल दयाल गेटवे-होटल सराकामांगे 55 हजार डॉलर

मेल भेजने वाले ने लिखा, 'आपके होटल परिसर में काले बैग में बम छिपाए गए हैं। मुझे 55 हजार डॉलर (लगभग 45.6 लाख रुपये) चाहिए, नहीं तो मैं होटल को बम से उड़ा दूंगा और हर जगह खून फैल जाएगा। अगर किसी ने बमों को निष्क्रिय करने का भी प्रयास किया तो बम से उड़ा दूंगा।Óहोटलों पर रही पुलिस की निगरानीलखनऊ के नौ नामी होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर राजधानी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। नौ होटलों की करीब पांच घंटे तक पुलिस टीम ने जांच की। इस दौरान डाग स्क्वायड, फोरेंसिक और बम निरोधक दस्ता भी मौजूद रहा। साथ ही लखनऊ के सभी होटलों की तलाशी व संदिग्धों पर निगरानी के आदेश दिये गए हैं। इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग जेसीपी लॉ एंड आर्डर अमित वर्मा कर रहे हैं। उन्होंने साइबर क्राइम की एक टीम को मेल की पूरी जानकारी जुटाने के लिए लगा रखा है।होटलों में आने-जाने वालों पर नजर

दीपावली के चार दिन पहले इस तरह के धमकी भरे मेल को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। सभी होटलों, लॉज, गेस्ट हाउस में तलाशी अभियान चलाया गया। होटल मैनेजमेंट, कर्मचारियों और मालिकों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का अहसास कराया गया। साथ ही निर्देश दिए गए कि कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखे तो इसकी सूचना पुलिस को तत्काल दें। पुलिस ने सभी होटलों से यात्रियों का ब्योरा भी जुटाया है। नहीं मिला विस्फोटक या संदिग्ध वस्तुहोटलों के इंट्री गेट से लेकर हर कमरों की तलाशी ली गई। रजिस्टर में कौन-कौन मेहमान ठहरा है। इसकी भी डिटेल पुलिस ने ली। वहीं, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम ने भी सभी तल पर जाकर सर्च अभियान चलाया। किसी भी होटल में विस्फोटक या कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। इससे पहले लखनऊ में फ्लाइट और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भी दी जा चुकी है।पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। होटलों को बम से उड़ाने की सूचना के बाद तलाशी में कोई विस्फोटक वगैरह नहीं मिला। मेल के बारे में साइबर टीम जानकारी जुटा रही है। त्योहार में सुरक्षा को देखते सतर्कता बढ़ा दी गई है। जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।-अमित वर्मा, जेसीपी लॉ एंड आर्डर

Posted By: Inextlive