चिकन के कपड़ों के लिए मशहूर है लखनऊ की नजीराबाद मार्केट
लखनऊ (ब्यूरो)। दूसरे शहरों, प्रदेशों और देशों से राजधानी आने वाले लोग राजधानी के फेमस नजीराबाद मार्केट से चिकन के कपड़े ले जाना नहीं भूलते हैैं। चिकन के कपड़ों की रेंज शहर का विशेष आकर्षण भी है। अगर आप भी अपने या अपनी फैमिली के लिए चिकन के कपड़े लेने का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार नजीराबाद मार्केट का रुख जरूर करें, जहां आपको इन कपड़ों की विविध रेंज आसानी से उपलब्ध हो जाएगी और वह भी आपके बजट में।
150 साल पुरानी मार्केटनजीराबाद मार्केट करीब 150 साल पुरानी है। यहां पर 500 से अधिक चिकन निर्मित कपड़ों की दुकानें हैैं। मध्यमवर्गीय लोगों की पहली पसंद यह मार्केट है, क्योंकि यहां पर 300 रुपये से लेकर हाई रेंज तक तक के चिकन कपड़ों की वैरायटी उपलब्ध है। बस आपको अच्छी डील पाने के लिए थोड़ा ज्यादा समय निकालकर यहां आना होगा।
महिलाओं और बच्चों के लिए स्पेशल कलेक्शन
इस मार्केट में आपको महिलाओं और बच्चों के साथ-साथ पुरुषों के लिए भी चिकन निर्मित कपड़ों की वैरायटी मिल जाएगी। हालांकि, यहां पर ज्यादा कलेक्शन आपको महिलाओं और बच्चों का मिलेगा। सहालग शुरू होने से पहले इस मार्केट में जाकर देखा जा सकता है कि कस्टमर्स का फुटफॉल किस लेवल तक पहुंच जाता है। रोजाना यहां पर 15 से 20 हजार कस्टमर्स का फुटफॉल तो रहता ही है, लेकिन फेस्टिव सीजन के दौरान मार्केट में कस्टमर्स का फुटफॉल 30 हजार का आंकड़ा भी पार कर जाता है। अमीनाबाद से कनेक्टेड होने के कारण इस मार्केट की महत्ता और भी अधिक बढ़ जाती है और कस्टमर्स का फुटफॉल भी।
इस मार्केट की खास बात यह है कि यहां पर आपको बजट को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप अपने बजट के अनुसार ही खरीदारी कर सकते हैैं। यहां पर महंगे रेंज वाले चिकन के कपड़े भी उपलब्ध हैैं और सस्ते रेंज वाले भी। यहां पर सबसे अधिक खरीदारी महिलाओं की ओर से ही की जाती है। जैसे भूतनाथ मार्केट में आपको रेडीमेड गारमेंट की विविध श्रंखला मिल जाती है, ठीक उसी तरह इस मार्केट में भी आपको चिकन कपड़ों की आधुनिक रेंज आसानी से मिल जाएगी।
स्पेशल कलेक्शन मिलेगा
स्थानीय व्यापारियों की माने तो फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए चिकन कपड़ों का स्पेशल कलेक्शन मंगाया जा रहा है। फेस्टिव सीजन के शुरू होने से पहले ये कलेक्शन आ भी जाएगी। इस कलेक्शन का मुख्य आकर्षण डिजाइनिंग होगी। ये कलेक्शन भी अलग-अलग रेंज में उपलब्ध होगा। जिससे अगर कोई व्यक्ति यहां खरीदारी करने आएगा तो उसे निराश होकर नहीं लौटना पड़ेगा।
वैसे तो इस आंकड़े को बिल्कुल भी सटीक तरीके से नहीं निकाला जा सकता है कि इस मार्केट में रोजाना कितने का कारोबार होता है लेकिन स्थानीय व्यापारियों की माने तो औसतन रोजाना 20 से 25 लाख तक का कारोबार हो जाता है। फैस्टिव सीजन के दौरान कारोबार का ग्राफ और तेजी से बढ़ता है। अगर पूरे अमीनाबाद परिक्षेत्र की बात करें तो रोजाना कारोबार एक करोड़ के आसपास रहता है। बोले व्यापारी
इस मार्केट को चिकन कपड़ों के लिए ही जाना जाता है। यहां आपको हर रेंज के चिकन कपड़े मिल जाएंगे। फेस्टिव सीजन के दौरान यहां कस्टमर्स का अच्छा खासा फुटफॉल रहता है।
सुरेश छाबलानी, व्यापारी अगर आपको चिकन के कपड़े लेने हैैं तो नजीराबाद मार्केट आपको एक बार जरूर आना चाहिए। यहां पर अलग-अलग रेंज और बजट में आपको चिकन कपड़े मिल जाएंगे।
रवींद्र सोनकर, व्यापारी बेहद पुराना मार्केट होने के कारण हर कोई इसके बारे में अच्छी तरह जानता है। स्थानीय निवासियों के साथ-साथ दूसरे शहरों और प्रदेशों से भी लोग आते हैैं और चिकन के कपड़े खरीदते हैैं।
अजहर जमाल सिद्दीकी, व्यापारी
इस मार्केट में आपको हर रेंज के और आपके बजट के अनुसार चिकन के कपड़े मिल जाएंगे। यहां पर महिलाएं और बच्चों के लिए स्पेशल कलेक्शन आया हुआ है। फेस्टिव सीजन के वेल्कम के लिए मार्केट पूरी तरह तैयार है।
अनुज गौतम, व्यापारी