Lucknow News: अब एलडीए की ओर से दिल्ली मुंबई की तर्ज पर स्टूडियो फ्लैट का कांसेप्ट लाया जा रहा है। इसकी शुरुआत पुराने अपार्टमेंट्स से की जा रही है। इस कांसेप्ट को लाने की वजह यही है कि छोटी फैमिली या ग्रुप में रहने वाले स्टूडेंट्स को इसका सीधा फायदा मिल सके।


लखनऊ (ब्यूरो)। अब एलडीए की ओर से दिल्ली मुंबई की तर्ज पर स्टूडियो फ्लैट का कांसेप्ट लाया जा रहा है। इसकी शुरुआत पुराने अपार्टमेंट्स से की जा रही है। इस कांसेप्ट को लाने की वजह यही है कि छोटी फैमिली या ग्रुप में रहने वाले स्टूडेंट्स को इसका सीधा फायदा मिल सके।कम स्पेस में भरपूर सुविधाएं


स्टूडियो फ्लैट का कांसेप्ट वन बीएचके बेस्ड पर ही होता है। हालांकि, इसकी ड्राइंग-डिजाइन वन बीएचके से इतर होती है। ये कांसेप्ट अभी बड़े मेट्रो शहरों में प्रचलन में है। पब्लिक की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब एलडीए की ओर से ट्रायल बेस्ड पर इस कांसेप्ट को लाने की तैयारी हो रही है। रश्मि लोक अपार्टमेंट में पहला स्टूडियो फ्लैट तैयार करने की योजना तैयार है। इसके बाद अन्य अपार्टमेंट्स में भी इस कांसेप्ट को लाया जाएगा। इस तरह के फ्लैट्स में एलडीए की ओर से आवंटियों को हाईटेक सुविधाएं भी मुहैैया कराई जाएंगी। नई योजनाओं में भी इस कांसेप्ट को लाए जाने की तैयारी हो रही है, जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें।कम जमीन पर अपार्टमेंट

एलडीए की ओर से एक तरफ जहां नौ मीटर चौड़ी रोड पर होटल बनाने संबंधी बदलाव किया गया है, वहीं दूसरी तरफ तीन सौ वर्गमीटर तक की जमीन पर भी अपार्टमेंट तैयार किया जा सकेगा। इस बाबत भी कार्ययोजना तैयार हो रही है।अवैध प्लाटिंग हो रही चिन्हितएलडीए की ओर से शहीद पथ से किसान पथ के बीच 15 से अधिक अवैध प्लाटिंग चिन्हित की गई हैैं। अभी प्लाटिंग करने वालों को नोटिस दिया गया है। अगर उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आता है तो साफ है कि उनके खिलाफ एक्शन होगा।

Posted By: Inextlive