Lok Sabha Election 2024: दैनिक जागरण आईनेक्स्ट राजनीटी का आयोजन लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल स्थित चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के कार्यालय में किया गया। जहां परिचर्चा में नर्स टेक्नीशियंस फार्मासिस्ट समेत अन्य संवर्ग के लोग शामिल हुए।


लखनऊ (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर तैयारियों तेज हो गई हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा के साथ-साथ अन्य प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन कर रही हैं। वहीं, वोटर्स भी अपने मुद्दों के साथ तैयार हैं। आगामी चुनावों को देखते हुए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट भी अपनी 'राजनीटी' परिचर्चा के तहत वोटर्स के बीच जाकर उनका मन टटोलने का काम कर रहा है। अधिकतर वोटर्स का कहना है कि नई सरकार को कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी बनानी चाहिए।यहां हुई परिचर्चादैनिक जागरण आईनेक्स्ट राजनीटी का आयोजन सोमवार को बलरामपुर अस्पताल स्थित चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के कार्यालय में किया गया। जहां परिचर्चा में नर्स, टेक्नीशियंस, फार्मासिस्ट समेत अन्य संवर्ग के लोग शामिल हुए। सभी ने स्पष्ट कहा कि ओपीएस, आउटसोर्स वेतन विसंगति, प्रमोशन और महिला सुरक्षा को लेकर जो पार्टी काम करेगी, उसी को वोट दिया जाएगा।ओल्ड पेंशन स्कीम लागू हो


इस परिचर्चा के दौरान वोटर्स बोले कि नई सरकार को ओल्ड पेंशन स्कीम यानि ओपीएस को वापस लाना चाहिए। कई राज्यों में इसे लागू कर दिया गया है। ऐसे में केंद्र में जो भी नई सरकार बने उसे इस स्कीम को दोबारा लागू करना चाहिए, ताकि कर्मचारियों का कोई नुकसान न हो। जो भी सरकार इसपर काम करेगी, उसी को वोट दिया जायेगा।आउटसोर्स कर्मचारियों का रखें ध्यानपरिचर्चा में आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्या का प्रमुखता से उठाया गया। वोटर्स बोले कि आउटसोर्स रोजगार का माध्यम या कोई अभिशाप है, क्योंकि आउटसोर्स कर्मचारी एक दैनिक मजदूर से भी कम कमा पाता है। जिससे उनको घर चलाने में समस्या आती है। वेतन विसंगति सबसे बड़ी समस्या है। नई सरकार से उम्मीद है कि वो आउटसोर्स कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी बनाए ताकि किसी का नुकसान न हो।गृह जनपद में मिले पोस्टिंगपरिचर्चा में शामिल महिला वोटर्स ने कहा कि महिलाओं का ट्रांसफर कहीं भी कर दिया जाता है। जिससे उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में, उनको गृह जनपद में ही तैनाती दी जानी चाहिए। क्योंकि ऐसा न होने पर परिवार से अलग रहना पड़ता है। जिससे बच्चों की परवरिश पर असर पड़ता है।प्रमोशन समय पर होअधिकारियों के प्रमोशन तो समय-समय पर होते रहते हैं, पर कर्मचारियों के प्रमोशन में काफी देरी होती है। जिससे उनके मनोबल पर बुरा प्रभाव पड़ता है। कई बार प्रमोशन के लिए प्रदर्शन तक करना पड़ता है। नई सरकार को पॉलिसी बनानी चाहिए कि कर्मचारियों के प्रमोशन समयबद्ध तरीके से हों, ताकि उनका मनोबल मजबूत रहे।

रोजगार पर ध्यान देंपरिचर्चा के दौरान वोटर्स ने बताया कि इस बार के चुनाव में रोजगार भी एक बड़ा मुद्दा होगा। युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। आउटसोर्स युवाओं का दोहन करने का जरिया बन गया है। इसपर रोक लगनी चाहिए। खाली पदों को समयबद्ध तरीके से भरना चाहिए, ताकि युवाओं को रोजगार के लिए भटकना न पड़े।क्या बोले लोगजो भी पार्टी ओल्ड पेंशन स्कीम को दोबारा लागू करने का वादा करेगी, हम लोगों का वोट उसी को जाएगा। नई सरकार को कर्मचारियों को हितों को ध्यान में रखकर पॉलिसी बनानी चाहिए। -कपिल वर्माजो भी नई सरकार आये उसे आउटसोर्स कर्मचारियों की वेतन विसंगति को दूर करना चाहिए। वह एक दिहाड़ी मजदूर से भी कम कमाता है। इसे दूर करना चाहिए -सुनील कुमारनई सरकार को कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखकर पॉलिसी बनानी चाहिए, क्योंकि कर्मचारियों का काफी शोषण होता है। इसपर रोक लगनी चाहिए। -कमल कुमार श्रीवास्तवसरकार को हेल्थ सेक्टर में रोजगार को बढ़ावा देना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। खाली पदों को भरा जाना चाहिए। -रजत

महिला कर्मचारियों को गृह जनपद में ही जॉब मिलनी चाहिए। ट्रांसफर होने से काफी परेशानी होती है। परिवार के लोग अलग हो जाते हैं। नई सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए। -सिंधुसरकार को हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर का बजट बढ़ाना चाहिए। ये सेक्टर ग्रोथ करेंगे, तो देश भी आगे बढ़ेगा। वोट देश का विकास करने वाली सरकार को ही देना चाहिए। -गीता मिश्राकर्मचारियों का समय पर प्रमोशन नहीं होता है। कई-कई साल हो जाते हैं। प्रमोशन न होने से मनोबल गिरता है। नई सरकार को इसपर काम करना चाहिए। -भारती बिष्टमहिला सुरक्षा पर सख्ती से काम होना चाहिए। खासतौर पर अस्पतालों में काम कर रही महिला कर्मचारियों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए। -स्मिता मौर्यानई सरकार से यही उम्मीद है कि वह महिला सुरक्षा पर सख्ती से काम करेगी। खासतौर पर कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून होने चाहिए। -अमिता रॉसनई सरकार से उम्मीद है कि वह प्रमोशन, ओपीएस, आउटसोर्स कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखकर काम करेगी। जो इसपर काम करेगा उसी को वोट मिलेगा। -सर्वेश रायफर्स्ट टाइम वोटर
इसबार मैं लोकसभा चुनाव में पहली बार वोटिंग करने जा रही हूं। लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व का हिस्सा बनने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। अपना वोट डालते समय एजुकेशन, जॉब, हेल्थ और करप्शन को ध्यान में रखूंगी। इसके अलावा, पार्टी की जगह कैंडीडेट कैसा है, उसका विजन क्या है, उसकी छवि कैसी है, मेरा फोकस इसपर भी रहेगा। साथ ही, मेरी सभी से अपील है कि वे वोट देने जरूर बाहर निकलें। सभी का एक-एक वोट देश में मजबूत सरकार बनाने में मददगार साबित होता है।-प्रियंका यादव

Posted By: Inextlive