Lok Sabha Election 2024: एमएसएमई, चिकनकारी और इंडस्ट्री के विकास का मुद्दा है लखनऊ की जनता के लिए अहम
लखनऊ (ब्यूरो)। देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार अपने कैंडिडेट्स के नाम घोषित कर रही हैं। पर केंद्र में किसकी सरकार बनेगी, यह वोटर्स के हाथों में है। उनके मन में क्या चल रहा है, इसको लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट राजनीटी परिचर्चा का आयोजन कर रहा है, जहां वोटर्स के बीच जाकर उनके मुद्दे और उम्मीदों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। अधिकतर वोटर्स का कहना है कि नई सरकार को प्रदेश को इंडस्ट्री हब के तौर पर डेवलप करना चाहिए।यहां हुई परिचर्चादैनिक जागरण आईनेक्स्ट राजनीटी का आयोजन मंगलवार को गोमतीनगर स्थित यूनिवर्सल बुक सेलर्स में किया गया। जहां परिचर्चा में आंत्रप्रेन्योर, इंडस्ट्रलिस्ट समेत प्रबुद्ध वर्ग से जुड़े लोग शामिल हुए। सभी ने स्पष्ट कहा कि महिला सुरक्षा, चिकनकारी, इंडस्ट्री, रोजगार आदि को लेकर जो पार्टी काम करेगी, उसी को वोट दिया जाएगा।
यूपी बने इंडस्ट्री का हब
परिचर्चा में वोटर्स बोले कि जिस तरह मुंबई, बैंगलुरू आदि आईटी व इंडस्ट्री हब के तौर पर विख्यात हैं। उसी तरह हमारा यूपी भी एक इंडस्ट्री के तौर पर विकसित होना चाहिए। प्रदेश में बड़ी संख्या में इंवेस्टमेंट आ रहा है। लोग वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या आदि जगह इंवेस्ट कर रहे हैं। ऐसे में, नई सरकार को चाहिए कि लखनऊ या नोएडा आदि शहरों को एक इंडस्ट्री हब के तौर पर विकसित करें, ताकि अधिक से अधिक इंडस्ट्र्री के लोग यहां आएं।एमएसएमई व चिकनकारी प्रमोट करेंपरिचर्चा के दौरान वोटर्स बोले कि एमएसएमई को आगे बढ़ाने के लिए सरकार को और अच्छी पॉलिसी बनानी चाहिए, ताकि यंग माइंड इस ओर अधिक से अधिक आकर्षित हों। इसके साथ ही, लखनऊ की चिकनकारी को आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए। इसके लिए कोई ट्रेनिंग, पॉलिसी आदि नहीं है। सरकार को इसको लेकर कोई नेशनल पॉलिसी बनानी चाहिए, ताकि इसे भी एक इंडस्ट्री के तौर पर प्रमोट किया जा सके।वन नेशन वन इलेक्शन पर हो कामपरिचर्चा के दौरान वन नेशन वन इलेक्शन मुद्दा भी लोगों ने प्रमुखता के साथ उठाया। लोगों का मानना है कि अलग-अलग इलेक्शन होने से समय और पैसा बहुत खर्च होता है। वोटर्स भी इससे परेशान होते हैं। ऐसे में, सरकार को वन नेशन वन इलेक्शन पर विचार करना चाहिए। इसमें सभी पार्टियों को एकमत होना चाहिए।राजनीति में आएं युवा
परिचर्चा में शामिल युवाओं ने कहा कि भारत एक युवा देश है, इसलिए राजनीति में अधिक से अधिक युवाओं को आना चाहिए, जिससे वे न केवल युवाओं के हितों के लिए काम करेंगे। बल्कि देश को आगे ले जाने का काम भी करेंगे। आज के युवा के पास अच्छे आइडिया हैं, उनमें काम का जज्बा है, वे जोश, मेहनत और अलग सोच से भरे होते हैं। सभी पार्टियों को युवाओं को आगे लाना चाहिए।महिला सुरक्षा पर हो काममहिला सुरक्षा को लेकर कई कानून बनाये गये हैं। इनको सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। महिलाएं पहले के मुकाबले अब काफी सुरक्षित महसूस करती हैं, पर ऑफिस जाने वाली, बिजनेस करने वाली महिलाओं की सुरक्षा और उनको प्रमोट करने के लिए भी पॉलिसी होनी चाहिए, ताकि वे और बेहतर काम कर सकें।क्या बोले लोगवन नेशन वन इलेक्शन एक अच्छा आप्शन है। इसके लागू होने से वोटर्स और सरकार दोनों को फायदा होगा। साथ ही सरकार की जो पॉलिसील हैं, वे लोगों तक पहुंचें। - राधिका मेहरोत्रानई सरकार को जीएसटी, इनकम टैक्स स्लैब और रोजगार के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। खासतौर पर मिडल क्लास की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए। - राघव कृष्ण
नई सरकार को यंगस्टर्स के लिए स्पोर्ट्स फैसिलिटी को और बढ़ाना चाहिए। जो भी एमपी बने उसे इनडोर स्टेडियम, ट्रेनिंग सेंटर आदि बनाने चाहिए, ताकि यंगस्टर्स अधिक से अधिक स्पोर्ट्स फील्ड में आएं और देश का नाम रौशन करें। - आशिमा अग्रवालहमारा देश यंगस्टर्स का देश कहलाता है। राजनीति में भी यंगस्टर्स को अधिक से अधिक आना चाहिए, ताकि वे देश को आगे बढ़ाने का काम हो और युवाओं को रोजगार भी मिले। देश टॉप 3 इकोनॉमीज में आ सके। - गौरव प्रकाशपार्टी नहीं कैंडिडेट का तजुर्बा, एजुकेशन, उन्होंने क्या काम किया या क्या करना चाहते हैं। उनके वादें क्या हैं आदि को देखना चाहिए, ताकि संसद में अच्छे और साफ छवि के लोग पहुंचे और देश के विकास में सहयोग करें। - करण अग्रवालनई सरकार को हेल्थ केयर के क्षेत्र में अधिक काम करना चाहिए। लोगों को इसके प्रति अवेयर होना चाहिए। - सम्राट मारवाहयूपी में इंवेस्टर्स आ रहे हैं। ऐसे में लखनऊ को आईटी या किसी खास सेक्टर का हब बनाना चाहिए। इसे प्रदेश के साथ-साथ देश को भी फायदा मिलेगा। - रुपाली मित्तलआजकल हर किसी के हाथ में मोबाइल है। इससे वोटिंग करेंगे तो ट्रांसपेरेंसी आयेगी। साथ ही अधिक से अधिक लोग वोटिंग करेंगे। लखनऊ के चिकनकारी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाना चाहिए। - श्रेया रस्तोगी
सरकार जो भी आये, वो भारत के विकास के लिए काम करे। एमएसएमई सेक्टर को प्राथमिकता देनी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका फायदा मिल सके। - आनंदी अग्रवालप्रदेश में और इंडस्ट्रीज आयें, रोजगार बढ़े और जीडीपी रफ्तार पकड़े, ताकि देश का विकास तेजी से हो सके। नई सरकार को इसपर काम करना चाहिए। - सिद्धार्थ मेहरोत्रावोट फॉर बेस्टलोगों को बड़ी संख्या में घर से बाहर निकलकर वोट करना चाहिए। आपके किमती वोट से ही एक मजबूत सरकार का गठन होता है। वोट करने से पहले कैंडिडेट के बारे में अच्छे से जानना बेहद जरूरी है। विकास को लेकर जिसका विजन क्लियर हो, जो साफ-सुथरी छवि वाला हो, उसे ही जिताकर संसद भेजना चाहिए। सभी से अपील है कि अपना वोट जाया न होने दें।-अनुपमा प्रकाश