Lok Sabha Election 2024: दैनिक जागरण आईनेक्स्ट राजनीटी का आयोजन बुधवार को लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आईएमआरटी बिजनेस स्कूल में हुआ। इस दौरान एजुकेशन सेक्टर से प्रबुद्ध वर्ग के लोगों समेत अन्य क्षेत्रों के लोग भी शामिल हुए। सभी ने प्रमुखता के साथ अपने मुद्दों को सामने रखा।


लखनऊ (ब्यूरो)। देश में होने वाले लोकसभा-2024 चुनाव के लिए बेहद कम समय बचा है। जिसको लेकर चुनाव आयोग से लेकर राजनीतिक पार्टियां तक तैयारियों में लगी हुई हैं। पार्टियां अपने लोकलुभावन मुद्दों के साथ तैयार हैं, तो वोटर्स भी अपने मुद्दों को लेकर वोट करने का इंतजार कर रहे हैं। वोटर्स का साफ कहना है कि नई सरकार की प्राथमिकता एजुकेशन, जॉब, भ्रष्टाचार मुक्त देश होना चाहिए, ताकि भारत एक विकसित देश बन सके।यहां हुई परिचर्चादैनिक जागरण आईनेक्स्ट राजनीटी का आयोजन बुधवार को गोमतीनगर स्थित आईएमआरटी बिजनेस स्कूल में हुआ। इस दौरान एजुकेशन सेक्टर से प्रबुद्ध वर्ग के लोगों समेत अन्य क्षेत्रों के लोग भी शामिल हुए। सभी ने प्रमुखता के साथ अपने मुद्दों को सामने रखा। वोटर्स ने स्पष्ट कहा कि एजुकेशन सेक्टर को मजबूत और ज्यादा जॉब ओरिएंटेड बनाना चाहिए। युवाओं को नौकरी के अधिक अवसर मिले और पेपर लीक पर रोक लगे।


बेरोजगार युवाओं को मिले नौकरी

परिचर्चा के दौरान लोगों का कहना था कि बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। सरकार को इसपर गंभीर होकर काम करना चाहिए। युवा डिग्री लेकर घूम रहा है, लेकिन उसके पास जॉब नहीं है। जिसके कारण चपरासी की पोस्ट के लिए पीएचडी धारक तक अप्लाई कर रहे हैं। वहीं, पेपर लीक जैसी घटनाएं युवाओं का भविष्य खराब कर रही है। सरकार को इससे सख्ती से निपटने के लिए पुख्ता पॉलिसी और प्लान बनाना चाहिए।वन नेशन वन इलेक्शन पर हो कामपरिचर्चा के दौरान वन नेशन वन इलेक्शन मुद्दा भी लोगों ने प्रमुखता के साथ उठाया। लोगों का मानना है कि अलग-अलग इलेक्शन होने से समय और पैसा बहुत खर्च होता है। वोटर्स भी इससे परेशान होते है। ऐसे में सरकार को वन नेशन वन इलेक्शन पर विचार करना चाहिए। इसमें सभी पार्टियों को एकमत होना चाहिए।डिग्री मिल रही है, जॉब नहींपरिचर्चा के दौरान वोटर्स बोले कि युवाओं को डिग्री तो मिल रही है, जॉब नहीं मिल रही है। इसकी बड़ी वजह यह है कि कॉलेज और यूनिवर्सिटी तो लगातार खुल रहे हैं, पर इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार युवा स्किल्ड नहीं हो पा रहे हैं। नई सरकार को एजुकेशनल पॉलिसी के तहत जॉब ओरिएंटेड कोर्स पर फोकस करना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को जॉब मिल सके।महिला सुरक्षा पर और हो काम

परिचर्चा में शामिल महिला वोटर्स बोलीं कि वैसे तो महिलाओं की सुरक्षा के लिए जो कानून बने है वो काफी है, लेकिन इनको सख्ती से लागू करना चाहिए। कोई घटना हो तो उसपर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। आज महिलाएं रात में भी निकल रही हैं, लेकिन उनके मन में सुरक्षा को लेकर कोई डर न हो, सरकार को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए।भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त पॉलिसी होराजनीटी परिचर्चा के दौरान भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई पर जोर दिया गया। लोगों का कहना था कि जो भी सरकार बने उसे भ्रष्टाचार से सख्ती से डील करना चाहिए। आजकल सरकारी कामकाज में भ्रष्टाचार बहुत फैला हुआ है। इसे कम करने पर कड़े फैसले लेने की जरूरत है। साफ-सुथरी छवि वाले प्रत्याशियों को संसद भेजना बेहद जरूरी है।क्या बोले लोगसरकार को जॉब आरिएंटेड पॉलिसी बनानी चाहिए, ताकि युवा स्किल्ड हो सकें और पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें आसानी से जॉब मिल सके। नई सरकार को यूथ को ध्यान में रखते हुए काम करना चाहिए।-संजीव बंसलदेश में आधी आबादी महिलाओं की है, इसलिए राजनीति में भी महिलाओं को अधिक से अधिक आगे आना चाहिए। इससे महिलाओं को आगे बढ़ने मेें मदद मिलेगी।-श्वेतामहिला सुरक्षा को लेकर काफी काम हुआ है, पर इसके लिए जागरूकता की बेहद जरूरत है। सरकार को इसपर फोकस करना चाहिए।-अंजली निगम
जो भी सरकार आये उसे रोजगार को लेकर गंभीरता से काम करना चाहिए। पेपर लीक जैसी घटनाओं पर रोकथाम होरी चाहिए। इससे युवाओं के मनोबल पर बुरा असर पड़ता है।-डॉली रॉयनई सरकार को एजुकेशन सेक्टर को लेकर काम करना चाहिए, ताकि युवाओं को रोजगार के ज्यादा अवसर मिल सकें। वोट उसी को, जो देश हित की बात करेगा।-सायमापेपर लीक पर रोक लगनी चाहिए। जो भी वैकेंसी निकले समयबद्ध तरीके से उन्हें पूरा किया जाना चाहिए, ताकि युवाओं का समय न बर्बाद हो।-उर्वशीमहिला सशक्तिकरण को लेकर काफी काम हो रहा है, पर अब समय जेंडर न्यूट्रैलिटी को बढ़ावा देने का है। महिलाएं किसी भी काम में पीछे नहीं हैं। सभी को समान मौका मिलना चाहिए।-डॉ। सोनमऑनलाइन वोटिंग की बात सही नहीं है। वोटिंग ईवीएम से ही होनी चाहिए, क्योंकि कोई जरूरी नहीं कि लोग मोबाइल से भी वोटिंग करेंगे।-सद्दाम नौमानीसरकार को एजुकेशन, जॉब और भ्रष्टाचार में कमी को लेकर काम करना चाहिए। नई सरकार से उम्मीद है कि वो इसपर काम करेगी।-केशव मिश्रादेश की इकोनॉमी को बढ़ाने वाली सरकार होनी चाहिए, ताकि भारत विकसित देश बन सके। नई सरकार से काफी उम्मीदें हैं।-मो। साकिबफर्स्ट टाइम वोटर
मैं आने वाले लोकसभा चुनाव में पहली बार वोटिंग करने वाला हूं। इसको लेकर बेहद उत्साहित हूं, क्योंकि अब मैं भी एक मजबूत और देश का विकास करने वाली सरकार के लिए अपना किमती वोट दे सकूंगा। सभी से अपील है कि वोटिंग के दिन छुट्टी मनाने की जगह अपने पास के पोलिंग बूथ पर जाकर वोट जरूर करें। आपके वोट से ही एक मजबूत सरकार बन सकती है। -समीर खान

Posted By: Inextlive