नींबू तो सेब के भी काट रहा कान
लखनऊ (ब्यूरो)। इन दिनों नींबू की कीमत सेब से अधिक हो गई हैं, शायद ऐसा पहली बार हुआ है। डीजल के दाम आसमान पर पहुंचने से खाने-पीने के अधिकतर चीजें महंगी हो गई हैं लेकिन सर्वाधिक असर नींबू के दाम पर ही देखने को मिल रहा है। राजधानी के फुटकर बाजार में नींबू 270 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है, वहीं सेब की कीमत 150 रुपए प्रति किलो के आसपास ही है। वहीं अगर थोक मंडी की बात करें तो वहां नींबू 175 रुपए प्रति किलो की दर से मिल रहा है।फसल भी कम हुई है
नींबू के दाम इतनी तेजी से बढऩे के पीछे दो प्रमुख कारण व्यापारी बता रहे हैं। पहला कारण यह है कि इस बार नींबू की फसल काफी कम हुई है और दूसरा कारण यह है कि डीजल के दाम में बीते कुछ दिनों के दौरान ही काफी इजाफा हो चुका है। नींबू का कारोबार करने वाले लोगों के अनुसार अभी करीब 20-22 दिन नींबू के दाम में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी।डिमांड भी अधिक है
रमजान में नींबू की खपत हमेशा ही बढ़ जाती है। इस समय रमजान चल रहा है और नींबू की डिमांड भी काफी बनी हुई है। वहीं गर्मी में लोग खुद को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए नींबू का सेवन करते हैं। यही कारण है कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, नींबू के दाम आसमान छूते जा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि नींबू के दाम मई के पहले सप्ताह से पहले सामान्य नहीं होंगे।10 रुपए गिलास हो गया नींबू पानीनींबू महंगा होने से रोड पर नींबू पानी बेचने वालों ने भी इसके दाम बढ़ा दिए हैं। मार्च में नींबू पानी का छोटा गिलास 5 रुपए में मिल रहा था, वहीं अब इसकी कीमत 10 रुपए हो गई है। वहीं 10 रुपए में मिलने वाला बड़ा गिलास अब 20 रुपए और जंबो गिलास की कीमत 25 रुपए तक हो गई है।कहां से आता है राजधानी में नींबू- आंध्र प्रदेश- महाराष्ट्र- गुजरात