- लेखपाल भर्ती परीक्षा के दिन रोड पर दौड़ेंगी 230 सिटी बसें

- सिटी बस प्रबंधन ने सेंटर वाइज की बसों की व्यवस्था

LUCKNOW: लेखपाल भर्ती परीक्षा 13 सितम्बर को ऑर्गनाइज की जाएगी। इस परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को सेंटर तक पहुंचाने के लिए सिटी बस प्रबंधन ने कई तैयारियां की हैं। इसके लिए सिटी बस प्रबंधन ने अपनी एक रिपोर्ट भी जिला प्रशासन को थर्सडे को सौंप दी है। खास बात यह है कि सिटी बस प्रबंधन ने अपनी सभी बसों को परीक्षार्थियों के लिए लगा दिया है।

डेढ़ लाख से ऊपर कैंडीडेट्स

सिटी बस प्रबंधन के एमडी ए रहमान के अनुसार, संडे को होने वाली लेखपाल भर्ती परीक्षा के दौरान शहर में एक लाख 66 हजार परीक्षार्थियों के होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अधिकतर परीक्षार्थी बाहर के होंगे। ऐसे में इन परीक्षार्थियों को उनके सेंटर तक पहुंचाने के लिए सिटी बसों को सेंटर के रूट पर डिवाइड कर दिया गया है। सिटी बस बेड़े में शामिल 230 बसों को सुबह से ही रोड पर उतार दिया जाएगा।

सिटी बस के रूट

सेक्टरर/क्षेत्र - परीक्षा केंद्र क्रमांक- बसों की संख्या

गोमती नगर- 1 से 9 सेंटर तक -25 बड़ी बसें

चिनहट- 10 से 18 तक- 25-20 बड़ी बसें

इंदिरा नगर- 19 से 24 तक, 26, 27 और 108 - 22 बड़ी बसें

खदरा एवं सीतापुर रोड- 28 से 36 तक, 38, 54, 56 और 58 से 61 के लिए- 35 छोटी बसें

कुर्सी रोड एवं जानकीपुरम- 39 से 53 तक एवं 57- 24 बड़ी बसें

कानपुर रोड- 62 से 69 तक एवं 71 से 74 तक-24 बड़ी बसें

राजाजीपुरम एवं बुद्धेश्वर- 75 से 86 तक-30 छोटी बसें

चौक, बालागंज, ठाकुरगंज एवं दुबग्गा-87 से 108 तक-40 छोटी बसें

वीआईपी रोड, रायबरेली रोड-107 एवं 109 से 113 तक-10 छोटी बसें

यह रहेगी टिकट की व्यवस्था

- रविन्द्रालय के पास से सुबह छह बजे से मो.आरिफ, राकेश सिंह, मो। इस्लाम और प्रभात पैसेंजर्स को टिकट के लिए मौजूद रहेंगे। किसी तरह की परेशानी होने पर परीक्षार्थी मो। नं। 7080507164 पर सम्पर्क कर सकते हैं

- सिकंदरबाग चौराहे पर सुयश सिंह, मुजीबल हसन, जेपी वर्मा और एमबी सिंह परीक्षार्थियों के टिकट व्यवस्था देखेंगे। यहां पर किसी तरह की अव्यवस्था होने पर परीक्षार्थी मो। नं। 7080507097 पर सम्पर्क कर सकेंगे।

- टेढ़ी पुलिया, कुर्सी रोड के पास इफ्तिकार हुसैन, एससी शुक्ल, टीएन त्रिपाठी और नितिन कुमार परीक्षार्थियों की टिकट व्यवस्था को देखेंगे। यहां पर परीक्षार्थी किसी तरह की परेशानी होने पर मो। नं। 7080507111 पर सम्पर्क कर सकेंगे।

- वीरपाल सिंह और घनश्याम सरोज पुरनिया पर परीक्षार्थी के टिकटों की व्यवस्था करेंगे। इसके लिए 7080507153 पर संपर्क कर सकते हैं।

- लाल कुरती पर संदीप त्रिपाठी और रोहित दीक्षित परीक्षार्थियों की टिकट की व्यवस्था देखेंगे। इसके लिए 8924899813 पर संपर्क कर सकते हैं।

- बसों की आकस्मिक चेकिंग की जिम्मेदारी संजीत गुप्ता, मो। सयूब, अनिल कुमार शर्मा, अम्बिकेश, राकेश कुमार वर्मा और प्रदीप वाजपेयी की होगी।

सेंटर्स पर दो घंटे पहले होगी एंट्री

लेखपाल भर्ती परीक्षा में सभी सेंटर्स पर परीक्षार्थियों की एंट्री दो घंटे पहले होगी। पहली पाली एग्जाम का समय सुबह 10.30 बजें से हैं लेकिन परीक्षार्थियों को सेंटर्स पर सुबह 8.30 बजे पहुंचना होगा। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र लगी फोटो की चेकिंग उनकी सीट पर ही की जाएगी।

Posted By: Inextlive