प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एलईडी लाइट्स तैयार
- पीएम जिन सड़कों से गुजरेंगे, वहां लगाई गईं एलईडी
- करीब 29 किमी के दायरे में लगाई जा रही हैं लाइट्स LUCKNOW पीएम के संभावित रूट पर एलईडी लाइट्स लगाए जाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। 20 किमी। के दायरे में एलईडी लाइट्स लगाई जा चुकी हैं। जबकि जल्द ही नौ किमी। का दायरा और कवर किए जाने की तैयारी है। यहां लगीं लाइट्स मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक औरंगाबाद क्रॉसिंग से लेकर बांग्ला बाजार तक, पॉवर हाउस चौराहे से कानपुर रोड तक, विक्रमादित्य चौराहा, एनएससी, लालबत्ती, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, राजभवन के चारो तरफ, पांच कालीदास मार्ग, 1090 चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा, खुर्रमनगर, इंजीनियरिंग कॉलेज आदि में एलईडी लगाई जा चुकी हैं। शाम को हो रही मॉनीटरिंगजिन जगहों पर एलईडी लगाई जा रही हैं, वहां रोज शाम को उसकी मॉनीटरिंग भी की जा रही है। देखा जा रहा है कि ऐन वक्त पर लाइट्स धोखा न दे जाएं। मॉनीटरिंग के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं।
हमारी तरफ से प्रमुख मार्गो पर एलईडी लाइट्स लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। जो हिस्सा बचा है, उसे भी जल्द कवर कर लिया जाएगा। मोहन पांडेय, चीफ इंजीनियर, आरआर विभाग, नगर निगम