लखनऊ में किसान पथ के आसपास अवैध प्लॉटिंग पर एलडीए की नजर, सर्वे शुरू
लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से किसान पथ समेत कई नए इलाकों में अपनी एंट्री कर दी गई है। एलडीए की ओर से यहां पर स्थलीय सत्यापन शुरू करा दिया गया है साथ ही रो हाउसेस और अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इस बाबत लिस्ट भी तैयार कराई जा रही है।किसान पथ पर विशेष फोकसएलडीए की ओर से अब किसान पथ पर विशेष फोकस किया जा रहा है। यहां पर किसान पथ के दोनों तरफ अवैध प्लॉटिंग और तेजी से तैयार हो रहे रो हाउसेस को लेकर लिस्ट तैयार कराई जा रही है। इस एरिया में आने वाले समय में एलडीए की ओर से आवासीय योजना का कांसेप्ट लाने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही यहां पर कॉमर्शियल डेवलपमेंट भी कराया जाना है। इसे देखते हुए ही एलडीए की ओर से अपनी सीमा का विस्तार किया जा रहा है।
धड़ल्ले से हो रही प्लॉटिंग
वर्तमान समय में किसान पथ के आसपास धड़ल्ले से प्लॉटिंग हो रही है। भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए यहां पर लोग प्लॉट भी खूब खरीद रहे हैैं। अभी यहां पर प्लॉट्स के रेट बहुत अधिक नहीं है, ऐसे में पब्लिक की डिमांड भी ज्यादा है। इसे देखते हुए ही अब एलडीए की ओर से यहां पर स्थलीय सत्यापन शुरू करा दिया गया है और अवैध प्लॉटिंग करने वालों पर नजर रखी जा रही है।यहां भी तेजी से सर्वेएलडीए की ओर से रहीमनगर, अबरारनगर इत्यादि एरिया में भी सर्वे का काम जोर शोर से शुरू कर दिया गया है। यहां पर 500 से अधिक मकान चिन्हित किए गए हैैं, जिन्हें एलडीए की ओर से नोटिस दी जा चुकी है। इसके साथ ही सर्वे के दौरान यह भी देखा जा रहा है कि कितने वैध मकान हैैं और कितने पूरी तरह से अवैध। लिस्ट तैयार होने के बाद और कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल के बाद ही ध्वस्तीकरण अभियान शुरू किया जाएगा। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि अबरारनगर समेत कई एरिया में सर्वे शुरू हो चुका है। सर्वे का काम पूरा होने के बाद ही एक्शन लिया जाएगा। इसके साथ ही अकबरनगर एरिया में मलबा उठान का काम तेजी से शुरू कराया जा रहा है। इसके लिए कई बिंदुओं पर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। प्रयास यही है कि जल्द से जल्द मलबा उठान का काम पूरा हो।