स्मार्ट ही नहीं, अब ब्यूटीफुल भी होगा शहर
लखनऊ (ब्यूरो)। इंदौर की तर्ज पर अब एलडीए भी सिटी ब्यूटीफुल अभियान शुरू करने जा रहा है। इसके अंतर्गत ऐसे प्वाइंट और खाली स्पेस को संवारा जाएगा, जो अभी बदहाली के दौर से गुजर रहे हैैं। एलडीए की ओर से पहले चरण के लिए 25 स्थानों का चयन भी किया गया है, जिन्हें अगले माह से संवारने का काम शुरू किया जाएगा।यह है सिटी ब्यूटीफुल अभियान
एलडीए प्रशासन का कहना है कि सिटी ब्यूटीफुल अभियान का कांसेप्ट तैयार कर लिया गया है। इसके अंतर्गत दो तरह के स्पेस चिन्हित किए जा रहे हैं। पहले में वो स्पेस हैैं, जो लंबे समय से रिक्त पड़े हैैं, वहीं दूसरे स्पेस वो हैैं, जो बदहाली का शिकार हैं। दोनों ही तरह के स्पेस को डेवलप करने के लिए रणनीति बनाई गई है। खाली स्पेस को इस तरह से डेवलप किया जाएगा, कि पब्लिक को उसका फायदा मिल सकेगा साथ ही खाली स्पेस शहर की खूबसूरती को बढ़ाने में मददगार भी साबित होंगे।इस तरह होगा काम1- अतिक्रमण हटाया जाएगा2- हरियाली पर फोकस3- सफाई के लिए मशीनरी सिस्टम4- थीम बेस्ड पेंटिंग्स5- स्वच्छता स्लोगन6- नो वेंडिंग जोनये स्थान हुए चिन्हित
पहले चरण में मुख्य रूप से पॉलीटेक्निक रोड, पिकअप बिल्डिंग के सामने, लोहिया पथ, जनेश्वर पार्क का आसपास एरिया चिन्हित किया गया है। इन प्वाइंट्स के आसपास स्थित खाली स्पेस को डेवलप करने के बाद अन्य स्थानों का चयन किया जाएगा।एलडीए की ओर से सिटी ब्यूटीफुल अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके अंतर्गत खाली स्पेस को डेवलप करने के साथ ही उनका सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। पहले चरण में 20 से 25 स्थान चिन्हित किए गए हैैं।-डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए