लखनऊ में एलडीए के सुल्तानपुर रोड प्रोजेक्ट को मिलेगी रफ्तार, लोग खरीद सकेंगे सस्ते फ्लैट्स
लखनऊ (ब्यूरो)। सुल्तानपुर रोड योजना को रफ्तार मिलने का रास्ता साफ हो गया है। एलडीए की ओर से जिन दो योजनाओं को यहां लांच करने की तैयारी हो रही है, उसके लिए प्लान तैयार किया जा चुका है। चुनाव के बाद योजनाओं को इंप्लीमेंट करने की दिशा में काम तेज कर दिया जाएगा।चार-चार हजार प्लॉट्ससुल्तानपुर रोड के बायें और दायीं तरफ लांच होने वाली दोनों योजनाओं में चार-चार हजार प्लॉट्स निकाले जाने की तैयारी हो रही है। जहां पर प्लॉट्स निकाले जा रहे हैैं, वहां पर जनता से जुड़ी सुविधाओं को भी डेवलप किया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से बेहतर रोड्स, जल निकासी की व्यवस्था, ग्रीनरी, प्ले ग्राउंड इत्यादि शामिल है।ईडब्ल्यूएस समेत हजारों फ्लैट्स
दोनों योजनाओं में प्लॉट्स के साथ-साथ ईडब्ल्यूएस समेत 25 हजार फ्लैट्स की भी सुविधा दी जाएगी। मिनिमम फ्लैट की कीमत 10 लाख होगी, वहीं इसके बाद पब्लिक अपने बजट के हिसाब से फ्लैट खरीद सकेगी। जो फ्लैट तैयार किए जाएंगे, उनमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। योजनाओं को इस तरह से डेवलप किया जा रहा है कि पब्लिक को बेहतर कनेक्टिविटी रहे। यहां पर ट्रांसपोर्टेशन फैसिलिटी को डेवलप किया जाएगा साथ ही किसी भी कीमत पर अतिक्रमण की समस्या को पनपने नहीं दिया जाएगा।चुनाव बाद काम शुरू
प्राधिकरण की ओर से लोकसभा चुनाव के बाद दोनों योजनाओं को लांच करने की तैयारी की जा रही है। जमीन अधिग्रहण संबंधी मुद्दे को काफी हद तक सुलझा लिया गया है। अभी तक इसकी वजह से योजना को रफ्तार नहीं मिल पा रही थी। वीसी स्तर से खुद लगातार दोनों योजनाओं की मॉनीटरिंग की जा रही है, जिससे योजनाओं को उसी तरह से लांच किया जा सके।फ्लैट्स की कंडीशन सुधारी जा रहीएलडीए की ओर से अपनी अनिस्तारित संपत्तियों की भी तस्वीर बदलने का काम शुरू कर दिया गया है। एलडीए की ओर से अपनी अनिस्तारित संपत्तियों का सर्वे कराया जा रहा है और उनकी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। इस रिपोर्ट के आधार पर संपत्तियों को डेवलप करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही अवैध निर्माणों पर भी एक्शन लेने के लिए जोनवार प्लान तैयार किया गया है।ग्रीन कॉरीडोर पर भी वर्क
एलडीए की ओर से ग्रीन कॉरीडोर के चौथे फेज को लेकर भी काम शुरू कर दिया गया है। एलडीए की ओर से चौथे फेज में शहीद पथ से किसान पथ के बीच डेवलप किया जाना है। यहां पर भी आवासीय और कॉमर्शियल सुविधाएं डेवलप की जानी है, जिसके लिए सर्वे का काम कराया जा रहा है। बसंतकुंज योजना की बात की जाए तो यहां पर भी सुविधाएं डेवलप करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है।