Lucknow News: एलडीए प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को आशियाना बिजनौर सुशांत गोल्फ सिटी व नाका क्षेत्र में कार्यवाही कर व्यवसायिक कॉम्प्लैक्स छह मंजिला अपार्टमेंट दुकानें व रोहाउस भवन समेत पांच अवैध निर्माण सील किए।


लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को आशियाना, बिजनौर, सुशांत गोल्फ सिटी व नाका क्षेत्र में कार्यवाही कर व्यवसायिक कॉम्प्लैक्स, छह मंजिला अपार्टमेंट, दुकानें व रोहाउस भवन समेत पांच अवैध निर्माण सील किए। प्रवर्तन जोन 2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि मालती देवी व अन्य द्वारा मुजफ्फरनगर घुसवल में लगभग 2500 वर्गफीट में कॉम्प्लैक्स का निर्माण कराया जा रहा था। राधे श्याम ओझा व अन्य द्वारा मुख्य बिजनौर से वेस्ट साइड में लगभग 5000 वर्गफीट में रोहाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। मेसर्स विनय ज्वैलर्स व अन्य द्वारा बंगला बाजार रोड पर लगभग 1300 वर्गफीट पर शोरूम-दुकानों का निर्माण कराया गया था। मेसर्स संकटा स्वीट्स एंड मदन समोसा व अन्य द्वारा बंगला बाजार रोड पर लगभग 1000 वर्गफीट पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था।मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया
बिना मैप पास कराए किये जा रहे इन निर्माणों के सीलिंग के आदेश दिए किये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता ऋतुपाल द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से इन्हें सील कर दिया गया। प्रवर्तन जोन 6 के जोनल अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि मो। शोएब व अन्य द्वारा नाका के आर्या नगर में लगभग 3000 वर्गफीट में छह मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा था। मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे निर्माण के सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने निर्माणाधीन अपार्टमेंट को सील कर दिया। वहीं बालू अड््डा रोड पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।

Posted By: Inextlive