एलडीए को 43 साल बाद मिला चार मंजिला अज्ञात अपार्टमेंट
4 मंजिला है अपार्टमेंट
400 फ्लैट हैं अपार्टमेंट में 1976-77 में अपार्टमेंट बना होगा - इंदिरानगर अंतर्गत फैजाबाद रोड के पास स्थित है 400 फ्लैट का अपार्टमेंट - आवंटियों के सामने आने के बाद हुई जानकारी, अब फ्री होल्ड की तैयारी LUCKNOW : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को करीब 43 साल बाद अपना चार मंजिला अज्ञात अपार्टमेंट मिला है। यह सुनने में हैरानी भरा जरूर है लेकिन एक बड़ा सच है। आवंटियों के सामने आने के बाद एलडीए को इस आवासीय योजना की जानकारी हुई है। जिसके बाद अब फ्री होल्ड की तैयारी शुरू कर दी गई है। इंदिरानगर में स्थित है अपार्टमेंट जो जानकारी सामने आई है, उससे साफ है कि इंदिरानगर अंतर्गत फैजाबाद रोड किनारे कैलाशकुंज व्यवसायिक कॉम्प्लैक्स है। इसके ठीक पीछे ही करीब 42 से 43 साल पहले कैलाशकुंज आवासीय योजना बसाई गई थी। 400 फ्लैट हैं अपार्टमेंट मेंइस आवासीय योजना में करीब 400 फ्लैट हैं। खास बात यह है कि ये सभी फ्लैट आवंटित किए जा चुके हैं। इसके बावजूद इतने सालों तक एलडीए को इस अपार्टमेंट की जानकारी न होना एक आश्चर्य की बात है।
जमीन क्रय करके बनवायाएलडीए अधिकारियों की जांच पड़ताल में यह जानकारी सामने आई है कि वर्ष 1974 में एलडीए के गठन के दो से तीन साल बाद ही फैजाबाद रोड के किनारे जमीन क्रय करके अपार्टमेंट बनवाया गया होगा। उस दौरान नीलामी सिस्टम नहीं था, जिसकी वजह से पट्टे पर आवंटन किया गया होगा।
इस तरह हुई जानकारी हाल में ही इस आवासीय योजना में रहने वाले आवंटी एलडीए पहुंचे और फ्री होल्ड संबंधी आवेदन पत्र दिए। पहले तो एलडीए अधिकारियों को लगा कि यह आवासीय योजना आवास विकास की हो सकती है क्योंकि इंदिरानगर क्षेत्र को आवास विकास की ओर से डेवलप किया गया है। जब एलडीए अधिकारियों ने उस दौरान प्राधिकरण में कार्यरत रहे बाबुओं से संपर्क साधा तो कड़ी मशक्कत के बाद पता चला कि यह आवासीय योजना एलडीए की है। जिसके बाद एलडीए अधिकारी तुरंत एक्शन मोड में आ गए। बाक्स फ्री होल्ड से राजस्व मिलेगा ये अपार्टमेंट में 400 फ्लैट्स हैं तो जब फ्री होल्ड की कार्रवाई शुरू होगी तो एलडीए के कोष में अच्छी खासी रकम भी जमा होगी। एलडीए संयुक्त सचिव की ओर से अब इस योजना के फ्री होल्ड की जिम्मेदारी संभाली गई है, जिससे एलडीए को राजस्व संबंधी लाभ हो। बाक्स मेनटेन हो जाएगा डाटाइस आवासीय योजना में फ्री होल्ड की कार्रवाई शुरू होने से आवासीय योजना का रिकॉर्ड भी एलडीए के पास मेनटेन हो जाएगा। जिससे भविष्य में अब कोई समस्या सामने नहीं आएगी। वहीं अन्य योजनाओं में भी इस तरह की पड़ताल की जाएगी, जिससे एलडीए की अगर कोई व्यवसायिक या आवासीय योजना हो तो सामने आ सके।
वर्जन आवंटियों के सामने आने के बाद इस आवासीय अपार्टमेंट की जानकारी मिली है। स्कीम काफी पुरानी है, इस वजह से पहले जानकारी नहीं मिल सकी। अब फ्री होल्ड की तैयारी की जा रही है, जिससे प्राधिकरण को राजस्व का लाभ होगा। - डीएम कटियार, संयुक्त सचिव, एलडीए