शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे लालबाग का एक्यूआई लेवल 294 के आसपास था वहीं शाम को यह आंकड़ा 325 पहुंच गया। अंदाजा लगाया जा सकता है कि लालबाग की हवा कितनी जहरीली है।


लखनऊ (ब्यूरो)। पॉल्यूशन लेवल कंट्रोल करने के लिए एक तरफ जहां पूरा फोकस तालकटोरा एरिया पर कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को लालबाग ने एयर पॉल्यूशन के मामले में तालकटोरा को पीछे छोड़ दिया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों से साफ है कि लालबाग का एक्यूआई लेवल डेंजर लेवल क्रॉस कर गया है। वहीं, तालकटोरा भी पॉल्यूशन लेवल पर दूसरे स्थान पर है। गोमतीनगर ही एकमात्र एरिया ऐसा है, जहां का एक्यूआई लेवल थोड़ा बेहतर बना हुआ है।सुबह एक्यूआई था 294


शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे लालबाग का एक्यूआई लेवल 294 के आसपास था, वहीं शाम को यह आंकड़ा 325 पहुंच गया। जिससे खुद अंदाजा लगाया जा सकता है कि लालबाग की हवा कितनी जहरीली है। हैरानी की बात तो यह है कि यह इलाका शहर के बीच में स्थित है और यहां पर आवासीय बस्ती के साथ-साथ कॉमर्शियल हब भी है। नगर निगम समेत कई अन्य सरकारी विभागों के ऑफिस भी इसी एरिया में स्थित हैैं। वहीं, अगर तालकटोरा एरिया की बात की जाए तो शाम के वक्त यहां का एक्यूआई लेवल भी 300 के पार रहा। जबकि सुबह के वक्त यहां का एक्यूआई 286 दर्ज किया गया था।गोमतीनगर में राहत की हवा

अब अगर पॉश एरिया गोमतीनगर की बात की जाए तो यहां का एक्यूआई लेवल राहत भरा रहा है। सुबह के वक्त यहां का एक्यूआई मात्र 157 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया था, जबकि शाम को यहां का एक्यूआई लेवल 205 रहा। इसी तरह कुकरैल पिकनिक स्पॉट का एक्यूआई लेवल शाम के वक्त 254 दर्ज किया गया, जबकि सुबह के वक्त यहां का एक्यूआई 211 था।इस तरह समझें एक्यूआई (सुबह 11 बजे)इलाका एक्यूआईतालकटोरा 286सेंट्रल स्कूल, अलीगंज 237

लालबाग 294गोमतीनगर 157बीआर अंबेडकर यूनि। 220कुकरैल पिकनिक स्पॉट 211इस तरह समझें एक्यूआई (शाम 6 बजे)इलाका एक्यूआईतालकटोरा 317सेंट्रल स्कूल, अलीगंज 268
लालबाग 325गोमतीनगर 205बीआर अंबेडकर यूनि। 244कुकरैल पिकनिक स्पॉट 254इस वजह से बढ़ा पॉल्यूशनलालबाग में वैसे तो कोई भी उद्योग नहीं हैैं, लेकिन यहां पर व्हीकल रिपेयरिंग की दुकानों की संख्या दर्जनों में हैैं। इसके साथ ही अति व्यस्त एरिया होने के कारण यहां पर व्हीकल लोड भी अधिक है। इसका सीधा असर एक्यूआई लेवल पर देखने को मिल रहा है। निगम की ओर से इस इलाके में तत्काल पानी का छिड़काव कराए जाने की जरूरत है।

Posted By: Inextlive