खास बात यह है कि इसबार केवल रावण के पुतले का दहन किया जायेगा। कुंभकर्ण और मेघनाथ को अब मोक्ष देने का निर्णय लिया गया है क्योंकि जगदंबा के हरण का पाप केवल रावण ने किया था इसलिए केवल रावण का ही पुतला दहन होगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। अधर्म पर धर्म की और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी बुधवार को धूमधाम के साथ राजधानी में मनाया जायेगा। इस अवसर पर रावण दहन के साथ शानदार आतिशबाजी का आयोजन भी होगा। रावण दहन को लेकर विभिन्न रामलीला समितियों द्वारा तैयारियां भी कर ली गई हैं।केवल रावण दहन होगा
ऐशबाग रामलीला समिति के सचिव पं। आदित्य द्विवेदी के मुताबिक, इसबार विजयादशमी के अवसर पर 7 बजे रामलीला का मंचन किया जायेगा। जिसमें राम-रावण युद्ध और रावण वध का मंचन होगा। वहीं, रात 8:30 बजे रावण दहन किया जायेगा। इसबार रावण दहन की थीम सर तन से जुदा, कट्टरपंथी मानसिकता एवं राष्ट्रदोही तत्वों का समूल विनाश रखा गया है। खास बात यह है कि इसबार केवल रावण के पुतले का दहन किया जायेगा। कुंभकर्ण और मेघनाथ को अब मोक्ष देने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि जगदंबा के हरण का पाप केवल रावण ने किया था, इसलिए केवल रावण का ही पुतला दहन होगा।भव्य श्रीराम शोभा यात्रा निकलेगी


श्री रामचंद्र सांस्कृतिक कला एवं सामाजिक सेवा समिति के वरिष्ठ महामंत्री अतुल तिवारी ने बताया कि जय जगत पार्क सेक्टर सी कानपुर रोड में रावण दहन किया जाएगा। साथ ही गाजे-बाजे और रथ में विराजमान प्रभु श्रीराम विराजित होंगे। जहां लंकेश और राम युद्ध के बाद 40 फुट के रावण और 35 फुट के मेघनाथ के पुतले का दहन किया जायेगा। वहीं, गीतापल्ली आलमबाग के तुलसी पार्क में दशहराउत्सव श्रद्धा व उल्लास से मनाया जाएगा। आयोजक सियाराम वर्मा ने बताया कि शोभा यात्रा के बाद रात करीब 8 बजे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।शोभा यात्रा के बाद रावण दहनदूसरी ओर, संस्कार चेयरटेबल ट्रस्ट द्वारा आशियाना स्थित सेक्टर-जे स्थित रामलीला मैदान में रावण दहन होगा। आयोजक आशीष शुक्ला ने बताया कि आतिशबाजी के बाद शाम 7 बजे 50 फुट रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। इसके अलावा श्रीरामलीला एवं दशहरा कमेटी एलडीए के सेक्टर एफ हिंदनगर स्थित रामलीला मैदान में दशहरा मेला आयोजित करेगी। रात 9 बजे शोभा यात्रा के बाद 40 फुट के रावण और कुंभकर्ण के पुतले का दहन होगा।

Posted By: Inextlive