Karwa Chauth 2024 Lucknow : राजधानी के मार्केट्स कई दिनों से सजकर तैयार हैं। साथ ही मेहंदी लगवाने से लेक ब्यूटी पार्लर तक में लंबी वेटिंग चल रही है ताकि इस खास दिन को यादगार बनाया जा सके।


लखनऊ (ब्यूरो)। पति की लंबी आयु के लिए रखे जाने वाले करवाचौथ व्रत का विशेष महत्व होता है। इस दिन सुहागिनें निर्जल रहकर व्रत रखती हैं। इस व्रत में करवा भी खास अहमियत रखता है, जिससे चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है। इस पर्व को लेकर राजधानी के मार्केट्स कई दिनों से सजकर तैयार हैं। साथ ही मेहंदी लगवाने से लेक ब्यूटी पार्लर तक में लंबी वेटिंग चल रही है ताकि इस खास दिन को यादगार बनाया जा सके।सुहाग की निशानी की खरीदारी तेज


करवाचौथ को लेकर अमीनाबाद, हजरतगंज, चौक, आलमबाग, तेलीबाग समेत शहर की अन्य मार्केट्स सजकर तैयार हैं। जहां सुहाग संबंधी सामग्री जैसे लाल सिंदूर, कंघी, बिंदी चूड़ियां, मेहंदी की खरीदारी सबसे ज्यादा होती है। अमीनाबाद के चूड़ी विक्रेता अजय बताते हैं कि इस समय कांच, लाख, चांदनी, जरकन व कुंदन आदि की चूड़ियां व चूड़े महिलाओं को सबसे ज्यादा पसंद आ रही हैं। इनकी कीमत 200 रुपये से शुरू होकर हजारों में है।मेहंदी का क्रेज बरकरार

करवाचौथ पर मेहंदी लगाने का क्रेज सबसे ज्यादा रहता है। मार्केट में मेहंदीवाले अपनी दुकान सजाकर तैयार हैं, जहां विभिन्न डिजाइन सभी को पसंद आ रही हैं। महिलाएं हाथ-पैरों में मेहंदी लगवा रही हैं। इसमें राजस्थानी, डिजाइनर बूटें, पोर्ट्रेट, फुल हैंड, अरेबिक स्टाइल आदि की डिमांड सबसे ज्यादा है। इनकी शुरुआत 700 रुपये से होती है जो डिजाइन के अनुसार हजारों में जाती है। इसके अलावा, मेकअप आर्टिस्ट समेत ब्यूटी पार्लर भी बुक हो चुके हैं। महिलाओं में बेसिक, एयर ब्रश, न्यूड मेकअप और एचडी मेकअप की डिमांड सबसे ज्यादा है। महिलाएं नेचुरल लुक पर विशेष ध्यान दे रही हैं।करवा की खरीदारी हुई तेजइस पर्व पर सबसे महत्वपूर्ण करवा होता है, जिसके बिना व्रत पूर्ण नहीं माना जाता। समय के साथ लोग सोन व चांदी तक के करवा खरीद व स्पेशल आर्डर पर बनवा रहे हैं। चौक ज्वेलरी एसोसिएशन के महामंत्री विनोद माहेश्वरी ने बताया कि मार्केट में इसबार चांदी का करवा 50 ग्राम से 1 किलो तक में उपलब्ध है। इनकी कीमत 5-6 हजार रुपये से शुरू होकर सवा लाख रुपये तक है। जो डिजायन और वजन के अनुसार है। लोग इन्हें आर्डर देकर बनवा रहे हैं। बीते साल के मुकाबले इसबार 25 पर्सेंट अधिक बिक्री देखने को मिल रही है।पीतल का करवा भी डिमांड में

पारंपरिक तौर पर लोग मिट्टी या मेटल खासतौर पर पीतल का करवा ही यूज करते हैं। मार्केट में मिट्टी के डिजाइनर व कलरफुल करवा आये हैं, जो देखने में बेहद आकर्षक लग रहे हैं। इनकी शुरुआत 50 रुपये से होती है, जो 200 रुपये तक जाती है। वहीं, पीतल, तांबा व गिल्ट आदि के करवा की खरीदारी भी तेज हो रही है। वहीं, पीतल का मुरादाबादी नक्काशीदार करवा की शुरुआत 800 रुपये से हजारों रुपये तक में है। सादा करवा भी 700-1300 रुपये के बीच मिल रहा है।संडे को रात 7:42 बजे होगा चंद्रोदयकार्तिक कृष्ण चतुर्थी को चंद्रोदय ब्यापिनी में करवा चौथ व्रत किया जाता है। इस वर्ष संडे को कृतिका नक्षत्र दिन 1:15 तक और इसके बाद रोहिणी नक्षत्र रहेगा। यह स्त्रियों का मुख्य व्रत व त्यौहार है। सौभाग्यवती स्त्रियां अपने पति की रक्षार्थ यह व्रत करती हैं। इस बार चंद्रोदय रात्रि 7:42 मिनट पर होगा। यह जानकारी ज्योतिषाचार्य पं। राकेश पांडे ने दी।सुहागिनें ऐसे करें पूजन
रात्रि के समय भगवान शिव, चंद्रमा, कार्तिकेय आदि के चित्रों व सुहाग की वस्तुओं की पूजा करती हैं। सबसे ऊपर चंद्रमा, शिव और उसके नीचे कार्तिकेय के चित्र दीवाल पर बनाकर उनका पूजन करना चाहिए। इस दिन निर्जला व्रत रहने का विधान है। शाम को चंद्रमा को अर्घ देकर बिना नमक का भोजन करना चाहिए। पीले मिट्टी की गौरी का चित्र बनाकर उनकी पूजन करना चाहिए। जो स्त्रियां इस व्रत को निष्ठा पूर्वक करती हैं वे आजीवन सौभाग्यवती रहती हैं।

Posted By: Inextlive