Karva Chauth Lucknow: करवाचौथ का महापर्व सुहागिन महिलाओं द्वारा रविवार को श्रद्धा उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। सुहागिनों ने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए दिनभर व्रत रखा और शाम को चंद्रोदय के बाद गौरी-गणेश की पूजा करने के बाद चांद को अर्घ्य दिया और फिर व्रत का पारण करते हुए भगवान से अखंड सौभाग्य की कामना की।


लखनऊ (ब्यूरो)। करवाचौथ का महापर्व सुहागिन महिलाओं द्वारा रविवार को श्रद्धा, उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। सुहागिनों ने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए दिनभर व्रत रखा और शाम को चंद्रोदय के बाद गौरी-गणेश की पूजा करने के बाद चांद को अर्घ्य दिया और फिर व्रत का पारण करते हुए भगवान से अखंड सौभाग्य की कामना की। वहीं, राजधानी में कई जगहों पर चांद के निकलते ही बच्चों ने खुशी में जमकर आतिशबाजी भी की।दोपहर बाद तक होती रही खरीदारी


करवाचौथ को लेकर राजधानी की महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। व्रत की शुरुआत सूर्योदय से पहले सरगी खाने के साथ हुई। महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रहीं और शाम को सोलह श्रृंगार करके पूजा के लिए तैयार हुईं। जैसे ही रात को चांद निकलने का समय हुआ व्रती महिलाएं पूजा की तैयारियों में लगी गईं और बच्चे छतों पर जाकर चांद निकलने का इंतजार करने लगे।पति के साथ की पूजा

महिलाओं ने पति के संग करवाचौथ की पूजा की। करवा में पानी भरकर चांद को अर्घ्य दिया और छलनी से चांद के दीदार करने के बाद पति को देख उनकी लंबी उम्र की कामना की और घर-परिवार के बड़े बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। बड़ी संख्या में महिलाएं व्रत तोड़ने के बाद परिवार के साथ होटल-रेस्टोरेंट में सेलिब्रेट करते नजर आईं।सोसाइटी में मिलकर मनाया पर्वदूसरी ओर राजधानी लखनऊ में कई सोसाइटीज व संयुक्त परिवारों में महिलाओं ने सामूहिक रूप से करवाचौथ का दिन सेलिब्रेट किया। समूह में पूजा की और करवा बदलने की रस्म भी निभाई। चांद निकलते ही सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को बधाई दी। जिन महिलाओं के पति दूसरे शहरों में हैं, उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से व्रत का पारण किया।

Posted By: Inextlive