पं दीनदयाल उपाध्याय के उद्देश्यों को गांव-गांव तक पहुंचाने पर विशेष बल दिया जाना जरूरी है। पीएम तथा प्रदेश सरकार के स्तर से पंडित जी सपनों को साकार करने के युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे है। ये बातें केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने शनिवार को पं दीनदयाल उपाध्याय की 105वीं जयंती के अवसर पर कंवेंशन सेंटर केजीएमयू में आयोजित कार्यक्रम में कही।


लखनऊ (ब्यूरो)। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा ने पं। दीनदयाल जी के जीवन संघर्ष और एकात्म मानवाद दर्शन पर प्रकाश डाला। वीसी डॉ। बिपिन पुरी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम के दौरान कोरोना शहीदों के परिजनों, कोविड से आईसीयू में भर्ती हुए कोरोना योद्धाओं एवं कोविड प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।

इनका हुआ सम्मानकोविड शहीदों मेंडॉ। अनिल चंद्रा, डॉ नीना श्रीवास्तव, डॉ जुबैर, डॉ नवनीत प्रकाश आनंद, डॉ अवधेश कुमार, संजीता चरन, आशा धूसिया एवं अनूप पांडेय के परिजनों को सम्मानित किया गया। कोरोना योद्धाओं मेंडॉ एसएन शंखवार, डॉ आरएएस कुशवाहा, डॉ नरेंद्र कुशवाहा, डॉ। गणेश यादव, डॉ संजीव कुमार वर्मा, डॉ सी थरुना, डॉ धर्मेंद्र कुमार। विशेष योगदान मेंडॉ एमएलबी भट्ट, डॉ सुनीता सिंह, डॉ एमएल भार्गव, डॉ शैलेंद्र सिंह, डॉॅ नीलम भास्कर व डॉ धर्मेंद्र कुमार

Posted By: Inextlive