यह रूट बेहद व्यस्त है। हर दिन यहां से आठ से दस हजार लोग गुजरते हैैं। इसके साथ ही इस पर हैवी व्हीकल लोड भी है। यहां जल्द से जल्द डामर संबंधी वर्क कराया जाना चाहिए ताकि यहां से गुजरने वाले लोगों को राहत मिल सके।


लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आप सहारा स्टेट से पहाड़पुर चौराहे की तरफ जा रहे हैैं तो जरा संभल कर। पहले इस रोड पर जानलेवा गड्ढे थे, पर अब स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक हो गई है। दरअसल, यहां गड्ढे तो गिट्टी से भर दिए गए हैैं, लेकिन उस पर डामर नहीं डाला गया है। जिसकी वजह से इस रोड का इस्तेमाल करने वालों के साथ हादसा होने का खतरा और बढ़ जाता है। स्थानीय लोगों की ओर से नगर निगम के जोन तीन कार्यालय में इसको लेकर कंपलेन भी दर्ज कराई गई है, लेकिन कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।लंबे समय से थे गड्ढे


सहारा स्टेट से पहाड़पुर चौराहे की तरफ जाने वाली रोड पर लंबे समय से गड्ढे थे, जिसकी वजह से जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद नगर निगम की ओर से गड्ढे तो भर दिए गए पर अब ये कदम आम जनता के लिए मुसीबत बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गड्ढों में गिट्टी भरकर उन्हें बंद तो कर दिया गया, लेकिन उसके बाद उस पर डामर नहीं किया गया। इसकी वजह से अब गिट्टी हादसों का सबब बन रही है।वाहन हो जाते हैं अनियंत्रित

स्थानीय लोगों का कहना है कि रोड पर गिट्टी फैलने की वजह से कई बार वाहन अनियंत्रित हो जाते हैैं। रात के वक्त तो स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाती है। स्थानीय लोगों की मांग है कि यहां जल्द से जल्द डामर बिछाया जाए, ताकि हादसा होने का खतरा टल सके।हर दिन गुजरते हैैं हजारों लोगयह रूट बेहद व्यस्त है। हर दिन यहां से आठ से दस हजार लोग गुजरते हैैं। इसके साथ ही इस पर हैवी व्हीकल लोड भी है। यहां जल्द से जल्द डामर संबंधी वर्क कराया जाना चाहिए, ताकि यहां से गुजरने वाले लोगों को राहत मिल सके।क्या बोले लोगपहले जहां लोग गड्ढे की वजह से परेशान थे, वहीं अब गिट्टी ने मुश्किल और ज्यादा बढ़ा दी है। जिम्मेदारों को तुरंत कदम उठाने चाहिए।-विवेक शर्मारोड पर गिट्टी बिखरने की वजह से हालात और भी ज्यादा खराब हो गए हैैं। रात के वक्त तो गिट्टी नजर ही नहीं आती है, जिसकी वजह से हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है।-शिवम गुप्ताजल्द से जल्द सड़क पर डामर डाला जाना चाहिए, ताकि हादसा होने का खतरा टल सके। अभी तो स्थिति बेहद खतरनाक है। इस तरफ तुरंत ध्यान देना होगा।-विनीत सिंह

गड्ढे भरने से राहत तो मिली, लेकिन जब गिट्टी डालकर डामर नहीं किया गया तो स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक हो गई है। इस तरफ तत्काल कदम उठाए जाने की जरूरत है।-आदित्य

Posted By: Inextlive