Lucknow News: मामला जानकारी में आने के बाद वीसी ने तत्काल जांच शुरू करा दी है। जांच के दौरान मुख्य रूप से देखा जा रहा है कि अवैध निर्माण किन लोगों की ओर से किया गया है और कब से निर्माण काबिज है।


लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए प्रशासन की ओर से ड्रोन सर्वे में सामने आए 52 खाली प्लॉट्स की जांच शुरू करा दी गई है। इसके लिए कागजों की पड़ताल की जा रही है साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि किस वजह से ये प्लॉट्स खाली रहे। ड्रोन सर्वे की रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो गया था कि उक्त प्लॉट्स की पत्रावली रिकॉर्ड अनुभाग में उपलब्ध नहीं है। इनमें से अधिकांश प्लॉट्स खाली पड़े हैं जबकि कुछ प्लॉट्स पर झुग्गी-झोपड़ी आदि अस्थाई निर्माण हैं। मामला जानकारी में आने के बाद वीसी ने तत्काल जांच शुरू करा दी है। जांच के दौरान मुख्य रूप से देखा जा रहा है कि अवैध निर्माण किन लोगों की ओर से किया गया है और कब से निर्माण काबिज है।टीमें करेंगी स्थलीय निरीक्षण


वीसी के निर्देश के बाद एलडीए टीम की ओर से मौके पर जाकर स्थलीय सत्यापन भी शुरू कर दिया गया है। स्थलीय सत्यापन के बाद सारी स्थिति अपने आप साफ हो जाएगी। यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि कागजों में किस तरह से हेरफेर की गई है। जिसके आधार पर जवाबदेही भी तय की जाएगी। वीसी ने यह भी निर्देश दिए हैैं कि प्राधिकरण की सभी योजनाओं में सर्वे भी शुरू करा दिया गया है। जिससे यह साफ हो सके कि योजनाओं में प्लॉट्स का स्टेटस क्या है। अगर किसी प्लॉट में अवैध निर्माण मिलता है तो तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को खाली कराया जाएगा।रजिस्ट्रियों की भी जांचवीसी के निर्देश पर कई प्लॉट्स की रजिस्ट्रियों की भी जांच शुरू करा दी गई है। दरअसल, कई रजिस्ट्री में फर्जीवाड़ा किया गया है। जिसके चलते ही रजिस्ट्री की जांच शुरू करा दी गई है। वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी का कहना है कि अवैध निर्माणों को सामने लाने के लिए कई बिंदुओं पर जांच कराई जा रही है। इसके साथ ही कई फर्जी रजिस्ट्रियों को लेकर भी जांच कराई जा रही है।इन योजनाओं पर फोकसएलडीए की ओर से टीपी नगर योजना, जानकीपुरम योजना, गोमतीनगर योजना, गोमतीनगर विस्तार योजना पर किया जा रहा है। दरअसल, इन योजनाओं में फर्जीवाड़े के ज्यादा खेल सामने आए हैैं। ड्रोन सर्वे भी इन योजनाओं में कराया जा रहा है। हाल में विराज खंड में 100 करोड़ से अधिक रिक्त संपत्ति सामने आ चुकी है, जिसके डेवलपमेंट के लिए एलडीए की ओर से कार्ययोजना तैयार की जा रही है। यहां पर आवासीय और कॉमर्शियल डेवलपमेंट किया जाना है। जिसका सीधा लाभ पब्लिक को मिलेगा।इस योजना को रफ्तार

एलडीए की ओर से सुल्तानपुर रोड योजना को भी रफ्तार देने की तैयारी तेज कर दी गई है। एलडीए प्रशासन का यही प्रयास है कि अगले साल अप्रैल या जून माह तक इस योजना को लांच कर दिया जाए। इस योजना के अंतर्गत सुल्तानपुर रोड के दोनों तरफ आवासीय योजना को डेवलप किया जाना है। खास बात यह है कि यहां पर सस्ते आवास की सुविधा मिलेगी।

Posted By: Inextlive