इंटरनेशनल बाल फिल्मोत्सव का आगाज
- 5 देशों के राजदूतों समेत फिल्म एवं टीवी कलाकार हुए शामिल
- पहले दिन मुकेश खन्ना, बाल कलाकार दर्शील सफारी व अमय पाण्डया हुए शामिलLUCKNOW: सिटी मोंटेसरी स्कूल के तत्वावधान में आयोजित 9वां दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का रंगारंग उद्घाटन गुरुवार को सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। इस अवसर पर रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच बाल फिल्मोत्सव का उद्घाटन चीफ गेस्ट भारत सरकार के मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने दीप प्रच्ज्वलित कर किया, जबकि समारोह की अध्यक्षता लखनऊ के महापौर डॉ। दिनेश शर्मा ने की। इस अवसर पर प्रख्यात फिल्म एवं टीवी अभिनेता मुकेश खन्ना ने सीएमएस की कहा कि लखनऊ के बच्चे बहुत लकी हैं जिन्हें दुनिया भर की अच्छी बाल फिल्में देखने का सुअवसर मिल रहा है। वहीं इस अवसर पर बाल कलाकार दर्शील सफारी ने कहा कि मैं पहले भी सीएमएस के इस महोत्सव में आ चुका हूँ और यहां आकर विभिन्न देशों की बाल फिल्में देखने का अनुभव बेजोड़ हैं। वहीं बाल कलाकार अमेय पाण्ड्य ने कहा कि यहां आकर व बहुत सारे बच्चों से मिलकर अच्छा लग रहा है। यह महोत्सव बच्चों को अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को पहचानने में मदद करेगा। वहीं इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बाल फिल्में शिक्षा का सशक्त माध्यम हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव बच्चों के साथ ही साथ अभिभावकों व शिक्षकों में भी समाज के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने में मदद करेगा। समारोह की अध्यक्षता करते हुए लखनऊ के महापौर डॉ। दिनेश शर्मा ने कहा कि कहा कि बच्चों के चारित्रिक व नैतिक विकास के लिए फिल्म जैसे सशक्त माध्यम का उपयोग सीएमएस की एक अनूठी पहल है, जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम होगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह महोत्सव अपने उद्देश्य में अवश्य
सफल होगा। इस अवसर पर 5 देशों से आए राजदूतों ने अपने संबोधन में एक स्वर से कहा कि सीएमएस की ओर कई देशों की अच्छी व शिक्षात्मक बाल फिल्मों को निशुल्क प्रदर्शित करना किशोरों व युवाओं को जीवन मूल्यों की शिक्षा देने का कारगर तरीका है, साथ ही साथ दुनिया भर की संस्कृतियों को एक मंच पर प्रदर्शित करने का अनूठा अवसर है।