एएसपी साहनी के ड्राइवर से लंबी पूछताछ
- एटीएस मुख्यालय में एएसपी की मौत का मामला
- एडीजी ने एसएसपी एटीएस समेत अन्य के बयान किये दर्ज LUCKNOW : एटीएस मुख्यालय में एएसपी राजेश साहनी की मौत के मामले की जांच कर रहे एडीजी जोन राजीव कृष्णा ने बुधवार को एएसपी साहनी के ड्राइवर से लंबी पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने एसएसपी एटीएस समेत अन्य अधिकारियों से पूछताछ की। एडीजी ने एक बार फिर उस कमरे का निरीक्षण किया जहां पर एएसपी साहनी की मौत हुई थी। विस्तार से पूछा घटनाक्रमएडीजी राजीव कृष्णा ने बुधवार को एटीएस एसएपी जोगिंदर कुमार समेत कुछ अन्य अधिकारियों के बयान दर्ज किये गए। इसके अलावा एएसपी साहनी के ड्राइवर मनोज के भी बयान दर्ज किये गए। मनोज से यह भी पूछा गया कि घर से निकलने के बाद एएसपी साहनी ने उससे क्या बातें कीं। एएसपी ने सर्विस पिस्टल जब मंगाई थी, तब वह आफिस के किस हिस्से में बैठे थे। इसके साथ ही उन्होंने ऑपरेशन के बारे में क्या बताया। यह भी पूछा गया कि डीजल भरवाकर लौटने के बाद उसने एएसपी साहनी को आफिस में कहां-कहां तलाशा था। माना जा रहा है कि अब तक हुई जांच में दर्ज बयानों की समीक्षा के बाद एडीजी कुछ अधिकारियों व पुलिसकर्मियों से दोबारा भी पूछताछ कर सकते हैं.उल्लेखनीय है कि एएसपी राजेश साहनी की 29 मई को एटीएस मुख्यालय में गोली लगने से मौत हो गई थी। एएसपी की मौत को लेकर सवाल खड़े होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने का फैसला लिया था। राज्य सरकार सीबीआई जांच कराए जाने की सिफारिश केंद्र को भेज चुकी है, लेकिन अब तक सीबीआई जांच की अधिसूचना जारी नहीं हुई है।