लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इंफ्लूएंसर्स कर रहे शानदार 'वर्चुअल बैटिंग'
लखनऊ (ब्यूरो)। एक ओर जहां हर कोई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की बात कर रहा है, तो दूसरी तरफ इस खुमारी को बढ़ाने के लिए फ्रेंचाइजीस ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स को अपने साथ जोड़ने की स्ट्रेटजी अपनाई है। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के साथ जुड़े एक्टर और जाने-माने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर शुभम गौड़ भी अपने कंटेंट और खिलाड़ियों संग अपनी केमिस्ट्री से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। पेश है अंकुर दीक्षित की स्पेशल रिपोर्टबचपन से है क्रिकेट का शौक
वेस्टर्न यूपी से ताल्लुक रखने वाले शुभम गौड़ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्स पर एक जाना पहचाना नाम हैं। वह कई टीवी सीरीज में एक्टिंग भी कर चुके हैं। उनकी बहन सलोनी गौड़ भी एक पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। बीते कुछ सालों से वह सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के तौर पर आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के साथ जुड़े हैं। अपने इस सफर को लेकर बात करते हुए वह कहते हैं, 'मैं 2015 से ही सोशल मीडिया पर कंटेंट बना रहा हूं। 2020 में मुझे क्रिकेट से जुड़ने का मौका मिला। क्रिकेट देखने का शौक तो बचपन से ही रहा है। यह खेल मेरा पैशन है। जब मुझे एलएसजी के साथ जुड़ने का ऑफर मिला तो मैं भला इसे कैसे हाथ से जाने देता.'
प्लेयर्स की लाइटर साइड दिखानी है
वह कहते हैं, 'मेरा मकसद होता है कि मैं खिलाड़ियों के लाइटर साइड से ऑडियंस को रूबरू कराऊं। खिलाड़ियों पर मैदान के अंदर काफी प्रेशर होता है। ऐसे में, मेरी कोशिश रहती है कि मैं अपने कंटेंट से उनका प्रेशर कुछ कम करूं, उनके साथ हंसी-मजाक करूं और वह कंटेंट देखने वालों के लिए भी इंटरेस्टिंग हो। फॉरेन में फुटबॉल क्लब्स या बाकी खेलों से जुड़ी फ्रेंचाइजीस इस तरह का कंटेंट काफी सालों से बना रहे हैं। इंडिया में भी यहï कांसेप्ट तेजी से पॉपुलर हो रहा है। आप आईपीएल में बाकी टीमों के साथ जुड़े सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के वीडियोज भी देख सकते हैं.'भोजपुरी में भी बातअपनी कंटेंट प्लानिंग पर बात करते हुए वह बोले, 'मैं अपने कंटेंट में लखनऊ की फील लाने की पूरी कोशिश करता हूं। इस शहर का अपना अलग मिजाज है। यहां के लोगों की सादगी उनकी पहचान है। कंटेंट बनाते वक्त मेरा फोकस हिंदी बेल्ट की ऑडियंस पर होता है। आपको मेरा काफी कंटेंट भोजपुरी जैसी लोकल लैंग्वेज में भी मिल जाएगा। कोविड के दौर में कंटेंट जनरेट करना सबसे चैलेंजिंग साबित हुआ था, क्योंकि उस समय मौके काफी लिमिटेड थे.'प्लेयर्स की प्राइवेसी का रखते हैं ख्याल
एलएसजी के टीम मेंबर्स संग अपनी केमिस्ट्री को लेकर उन्होंने बताया, 'खिलाड़ियों का मुझे बहुत सपोर्ट मिलता है। मैं उनके कंफर्ट लेवल का पूरा ख्याल रखता हूं, उनका टेस्ट समझता हूं और उसी के मुताबिक अपनी स्क्रिप्टिंग और प्लानिंग करता हूं। मैं उनसे भी वही काम कराता हूं जिसे वे खुद इंजॉय करते हैं। मैं उनकी प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखता हूं। मेरी कोशिश होती है कि मैं उनके साथ सुबह के वक्त कंटेंट बनाऊं क्योंकि शाम की प्रैक्टिस या मैच के बाद वे काफी थक जाते हैं, ऐसे में उन पर वीडियो या रील बनाने का एक्स्ट्रा प्रेशर डालना ठीक नहीं होता। मेरी टीम में शिव, साहिल और सुप्रित शामिल हैं, जो मेरी बहुत हेल्प करते हैं.'छाया 'गाबा का घमंड'
एलएसजी के 'बेस्ट एक्टर्स' के बारे में बात करते हुए शुभम ने कहा, 'जिन्होंने मुझे अपनी एक्टिंग स्किल्स और एक्सप्रेशंस से हैरान किया, वह रहे हमारी टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर। उनका बनाया 'गाबा का घमंड' वाला वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। लोग इस वीडियो में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं। वह काफी सपोर्टिव नेचर के इंसान हैं। हाल ही में हमारी टीम से जुड़े वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसफ भी काफी सपोर्टिव हैं। मैं साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज और हमारी टीम के फास्ट बॉलिंग कोच मॉर्ने मोर्कल के साथ कंटेंट बनाना भी बहुत इंजॉय करता हूं, वह खुशी-खुशी ऐसी एक्टिविटीज में हिस्सा लेते हैं.'कई टीमों का हिस्सा हैं इंफ्लूएंसर्स-तरन सिंह, राजस्थान रॉयल्स(3.34 लाख इंस्टाग्राम फॉलोवर्स)-दानिश सैत, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(15 लाख इंस्टाग्राम फॉलोवर्स)-तन्वी शाह, गुजरात टाइटंस(2.34 लाख इंस्टाग्राम फॉलोवर्स)-विभु वार्ष्णेय, दिल्ली कैपिटल्स(7.34 लाख इंस्टाग्राम फॉलोवर्स)-पीयूष शर्मा और जसमीत, पंजाब किंग्स(1.30 लाख के करीब दोनों के मिेलाकर इंस्टाग्राम फॉलोवर्स)इन टीमों के करोड़ों इंस्टा फॉलोवर्स-चेन्नई सुपर किंग्स-1.42 करोड़ फॉलोवर्स-आरसीबी-1.31 करोड़ फॉलोवर्स-मुंबई इंडियंस-1.28 करोड़ फॉलोवर्स