लखनऊ में फेक कॉल कर फायर ब्रिगेड को कर रहा है परेशान
लखनऊ (ब्यूरो)। इस तरह की कॉल लगातार सरोजनीनगर फायर स्टेशन पर आ रही थीं। इस पर एफएसओ ने सरोजनीनगर की पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। एफएसओ सरोजनीनगर सुमित प्रताप सिंह ने बताया कि फर्रुखाबाद चिल्लावां में सईद नाम का युवक रहता है। वह एक साल से फायर स्टेशन को गलत सूचना देकर परेशान कर रहा है। कभी बताता है यहां आग लग गई तो कभी बताता है वहां आग लग गई। मौके पर जब फायर टीम जाती है तो वहां सब ठीक मिलता है।
कॉल करने पर गाली देता है
इसके बाद टीम द्वारा सईद को फोन मिलाया जाता है तो या तो वह फोन नहीं उठाता है या फिर गालियां देने लगता है। जान से मारने की धमकी तक वह दे चुका है। उसने अधिकतर सुचनाएं 7398220408 नंबर से दी हैं। उसे समझाने का प्रयास कई बार किया गया पर वह बाज नहीं आया।
अलग अलग नंबर से कॉल
एफएसओ ने बताया कि फर्जी सूचना की पहली कॉल 7913266266 से 29 जुलाई 2023 को आई। इसके बाद धीरेंद्र यादव नाम से 1 अगस्त को 7318130074 से कॉल की गई। 23 सितंबर को 8171631810 से कॉल आई। इसके बाद 18 फरवरी को रमेश कुमार के नाम से 9026150116, 13 अप्रैल को विकास साहू के नाम से 9794329999 नंबर से कॉल की गई। इसके अलावा अन्य नामों और नंबरों से भी कॉल की गई।
एफएसओ ने बताया कि इस तरह की गलत सूचनाओं से सही घटनाओं पर काम प्रभावित होता है। फायर स्टेशन में तीन फायर टेंडर हैं। फर्जी सूचना पर दो वाहन रवाना हो जाते हैं, वहीं तीसरा वीआईपी ड्यूटी में एयरपोर्ट या अन्य जगहों पर तैनात रहता है। ऐसे में अगर कहीं सही में हादसा हो जाता है तो दिक्कतें आ सकती हैं। पुलिस कर रही जांच
इंस्पेक्टर सरोजनीनगर शैलेंद्र गिरी ने बताया कि एफएसओ की तहरीर पर सईद के खिलाफ धमकाने, फर्जी सूचना देने और सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है। जितने भी नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। सबकी कॉल डिटेल निकाली जा रही है।