- महराजगंज में पेपर लीक होने पर बोर्ड प्रशासन ने उठाया सख्त कदम

- 10 मार्च को सुबह पाली में तय केंद्रों पर एक साथ दोबारा इम्तिहान

LUCKNOW

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : यूपी बोर्ड प्रशासन ने महराजगंज जिले के एक परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक होने पर सख्त कदम उठाया है। बोर्ड ने लखनऊ सहित प्रदेश के 14 जिलों में हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा निरस्त कर दी है। अब यह परीक्षा अब 10 मार्च को सुबह की पाली में दोबारा नए प्रश्नपत्र से कराई जाएगी। परीक्षार्थियों को पहले से तय केंद्रों पर इम्तिहान देना होगा। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि 20 फरवरी को प्रथम पाली में हुई हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा प्रदेश के 14 जिलों में निरस्त कर दी गई है। अब फिरोजाबाद, हाथरस, हापुड़, बिजनौर, बरेली, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, फर्रुखाबाद, कौशांबी, अमेठी, महराजगंज, मऊ, जौनपुर व सोनभद्र में दोबारा परीक्षा 10 मार्च को सुबह की पाली में होगी। इन जिलों के परीक्षार्थी तय परीक्षा केंद्रों पर इम्तिहान देने निर्धारित समय पर पहुंचे। इस संबंध में सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भी अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में किसी दशा में नकल नहीं होने पाएगी।

पुनर्परीक्षा का ये था मामला

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा बीते 20 फरवरी को सुबह पाली में प्रदेश भर के केंद्रों पर हुई थी। पूर्वाचल के महराजगंज जिले के एक केंद्र पर यह प्रश्नपत्र पहले ही खुल गया। बाद में उसी से परीक्षा भी करा दी गई। इस मामले में केंद्र व्यवस्थापक व अन्य पर कार्रवाई की जा चुकी है। यह प्रकरण यूपी बोर्ड के संज्ञान में परीक्षा शुरू होने के कुछ घंटे पहले आया। ऐसे में वहां प्रश्नपत्र नहीं बदले जा सके। इस पर बोर्ड ने शासन को परीक्षा निरस्त करने का प्रस्ताव भेजा था। इन दिनों बोर्ड प्रशासन गलत प्रश्नपत्र खुलने व नकल होने की शिकायतों पर दोबारा परीक्षा करा रहा है।

Posted By: Inextlive