Lucknow News: राजधानी में एलडीए द्वारा डेवलप किए गए कई पार्क न सिर्फ अब लखनवाइट्स के लिए एंटरटेनमेंट रिलैक्सेशन फैमिली और फ्रेंड्स के साथ वक्त बिताने के अच्छे ऑप्शंस बनते जा रहे हैं बल्कि ये पार्क शहर की पहचान भी बन रहे हैं जिसके चलते लखनऊ आने वाले लोग यहां जाना नहीं भूलते हैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में एलडीए द्वारा डेवलप किए गए कई पार्क न सिर्फ अब लखनवाइट्स के लिए एंटरटेनमेंट, रिलैक्सेशन, फैमिली और फ्रेंड्स के साथ वक्त बिताने के अच्छे ऑप्शंस बनते जा रहे हैं, बल्कि ये पार्क शहर की पहचान भी बन रहे हैं, जिसके चलते लखनऊ आने वाले लोग यहां जाना नहीं भूलते हैं। पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए यहां कई अन्य सुïिवधाएं भी डेवलप की जा रही हैैं, जिनमें मुख्य रूप से बर्ड सेंटर, किड्स और सीनियर सिटीजन जोन इत्यादि शामिल हैं।जनेश्वर मिश्र पार्कवॉटर स्क्रीन का लें आनंद


गोमतीनगर स्थित इस पार्क का नाम हर कोई जानता है। हाल में ही एलडीए की ओर से यहां पर कई अन्य सुविधाएं भी डेवलप की गई हैैं। जिसमें मुख्य रूप से यहां पर म्यूजिकल चेयर पर बैठकर वॉटर स्क्रीन पर यूपी में हुए डेवलपमेंट को देखा जा सकता है। इसके साथ ही यहां पर बच्चों के लिए भी किड्स जोन बनाया जा रहा है।गुलाब की खुशबू भी खींचेगीइस पार्क में सबसे अधिक विजिटर्स आते हैैं। ऐसे में यहां पर गुलाब की सैकड़ों अलग-अलग प्रजातियां विकसित की गई हैैं। अब जो भी लोग पार्क आते हैैं, वो गुलाब कॉर्नर में आना नहीं भूलते हैैं। यहां आकर लोग अपनी फैमिली के साथ सेल्फी भी लेते हैैं।

जुरासिक पार्क में करें एंज्वॉयइस पार्क में इसी महीने से जुरासिक पार्क भी शुरू होने जा रहा है। इसका काम लगभग पूरा हो चुका है। यहां पर आकर आप डायनासोर का इतिहास जानने के साथ-साथ महसूस कर सकेंगे कि डायनासोर आपके साथ चल रहा है। यहां पर आप डायनासोर के साथ सेल्फी भी ले सकेंगे। खास बात यह है कि वेस्ट टू वंडर थीम पर इस पार्क को डेवलप किया गया है।जॉगर्स पार्कहरियाली के बीच मन होगा शांतअगर आप शोर शराबे से परेशान हैैं तो कुछ वक्त सुकून में बिताना चाहते हैैं तो दुबग्गा स्थित जॉगर्स पार्क आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इस पार्क को डेवलप ही इस तरह से किया गया है कि यहां पर आकर लोग न सिर्फ रेस्ट कर सकें बल्कि प्रकृति के करीब भी पहुंच सकें। इस पार्क में हर तरफ आपको हरियाली नजर आएगी साथ ही यहां पर जॉगिंग ट्रैक भी बनाया गया है। रोज सुबह और शाम यहां पर आकर लोग हरियाली के बीच अपनी सेहत को दुरुस्त रखने के लिए जॉगिंग ट्रैक पर कदमताल भी करते हैैं।लोहिया पार्कचिड़ियों की चहचाहट से मिलेगा सुकून

गोमतीनगर स्थित लोहिया पार्क में नए जॉगिंग ट्रैक के साथ-साथ ग्रीन कॉर्नर भी डेवलप किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां पर पांच मंजिला बर्ड सेंटर भी बनाया जा रहा है। इसके लिए स्पेस भी चिन्हित कर लिया गया है। इसके साथ ही यहां पर ओपन जिम की भी सुविधा मिलने जा रही है। इसके लिए भी तैयारियां पूरी हो गई हैैं। बच्चों के लिए किड्स जोन और सीनियर सिटीजन कॉर्नर को भी डेवलप किया जा रहा है।हैप्पीनेस पार्कअगर आप बहुत प्रेशर फील कर रहे हैैं और थोड़ा चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैैं तो आप डालीगंज स्थित हैप्पीनेस पार्क जरूर जाएं। यहां भी वेस्ट टू वेंडर थीम पर कई ऐसी कलाकृतियां लगाई गई हैैं, जिन्हें देखते ही आपके चेहरे पर मुस्कान बिखर जाएगी और आप खुद को रिलैक्स महसूस करेंगे। लांग स्कूटर, उल्टा हाउस, छपक डब्बा, दो गाड़ियों को जोड़कर बनाई गई कार इत्यादि कलाकृतियों के साथ आप सेल्फी भी ले सकते हैैं।प्रवासी पक्षियों का आशियाना
अगर आप प्रवासी पक्षियों को पास से देखना चाहते हैैं तो आपको चक गंजरिया स्थित सीजी सिटी में 37 एकड़ में तैयार हो रहे वेटलैैंड जाना होगा। इसका काम भी लगभग अंतिम चरण में है। यहां पर प्रवासी पक्षियों के हिसाब से माहौल डेवलप किया जा रहा है। इसके साथ ही पर्यटकों के लिए भी यहां पर कई तरह की सुविधाएं डेवलप की जा रही है। यहां पर लोग क्वालिटी टाइम बिता सकें, इसके लिए फूड जोन भी तैयार कराया जा रहा है। एक से दो महीने के अंदर ये काम भी पूरा होने की संभावना है। आने वाले वक्त में यह प्वाइंट एक बड़ा टूरिस्ट हब बनने जा रहा है।यूपी दर्शन पार्कएलडीए की ओर से गोमतीनगर में यूपी दर्शन पार्क तैयार कराया गया है। इस पार्क को कुछ इस तरह से डेवलप किया गया है कि यहां पर आपको पूरे यूपी की छवि देखने को मिलेगी। यहां पर जो भी कलाकृतियां और धरोहरों के मॉडल्स तैयार किए जा रहे हैैं, वे वेस्ट से बने हुए हैैं। यहां पर आपको ताजमहल, राम मंदिर, झांसी का किला समेत लखनऊ की प्राचीन पहचान रूपी इमारतों के मॉडल नजर आएंंगे। इसके साथ ही यहां पर फूड जोन की भी व्यवस्था है, जहां आप लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ ले सकते हैैं।राजधानीवासियों के साथ-साथ पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के लिए ही पार्कों में नए सिरे से हाईटेक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। हमारी ओर से जल्द ही तीन नए पार्कों में भी कई सुविधाएं डेवलप करने संबंधी तैयारी हो रही है।
डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए

Posted By: Inextlive