जनता दरबार में अपनी शिकायत लेकर आए मैनपुरी के एक युवक ने सीएम आवास से निकलकर रोड पर जहरीला पदार्थ पी लिया। उसकी हरकत को देख चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिस कर्मी ने सूचना गौतम पल्ली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। युवक ने अपने पड़ोसी युवक पर जमीन के पैसे न देने का आरोप लगाया है। उसकी शिकायत मैनपुरी पुलिस व जिला प्रशासन से करने के बाद कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया।


लखनऊ (ब्यूरो)। मूलरुप से मैनपुरी के किसुनी निवासी विमलेश मंगलवार को सीएम आवास स्थित जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर आया था। शिकायत पत्र देने के बाद वह लॉमार्ट कॉलेज की बाउंड्री के पास पहुंचा और कमर से एक शीशी निकाल कर पीने लगा। वहां मौजूद एक महिला पुलिस ने उसे देखा और शक होने पर दौड़ कर शीशी छीन ली। शीशी पर कोई लेबल नहीं लगा था। इसी दौरान विमलेश गश खाकर गिर गया। महिला सिपाही ने इसकी सूचना गौतम पल्ली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची गौतम पल्ली पुलिस ने विमलेश को तत्काल इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया।जमीन बेचने पर पैसा न मिलने का आरोप


सिविल हॉस्पिटल में भर्ती विमलेश ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले पड़ोस में रहने वाले वीरेंद्र यादव को जमीन बेची थी, जिसका पैसा वीरेंद्र ने उसे नहीं दिया था। इसे लेकर दोनों में विवाद चल रहा था और विमलेश ने वीरेंद्र यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का केस भी दर्ज कराया था। विमलेश का आरोप है कि केस दर्ज कराने के बाद पुलिस वीरेंद्र यादव के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही थी। जिससे परेशान होकर उसने सीएम आवास में शिकायत की और फिर जहरीला पदार्थ खा लिया।

डीड में पैसा लेने का दिया गया हवाला


गौतमपल्ली पुलिस ने जब मैनपुरी पुलिस से संपर्क किया तो जांच में सामने आया कि विमलेश ने वीरेंद्र को जो जमीन बेची थी उसकी रजिस्ट्री व डीड में पूरा पैसा लेने का हवाला दिया गया है। मैनपुरी के किसुनी थाने की पुलिस के अनुसार विमलेश ने पहले भी वहां इस तरह की हरकत की है। केवल लोगों का ध्यान खींचने के लिए उसने लखनऊ पहुंच कर जहर पीने का प्रयास किया।

Posted By: Inextlive