Lucknow News: बंथरा स्थित सरोज फैक्ट्री में संडे नाइट 12 बजे ओपन वेयर हाउस में रखे पाइप में आग लग गई। लपट व धुआं निकलता देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर कर्मियों ने तीन फायर टेंडर से आठ हौज की मदद से डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया।


लखनऊ (ब्यूरो)। बंथरा स्थित सरोज फैक्ट्री में संडे नाइट 12 बजे ओपन वेयर हाउस में रखे पाइप में आग लग गई। लपट व धुआं निकलता देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर कर्मियों ने तीन फायर टेंडर से आठ हौज की मदद से डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया। एफएसओ सरोजनीनगर सुमित कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।तीन फायर स्टेशन से बुलाई गई फायर टेंडरएफएसओ ने बताया कि रंजीत ङ्क्षसह नाम के व्यक्ति ने आग लगने की सूचना दी थी। एक गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि प्लास्टिक पाइप में आग लगने से विकराल रूप ले लिया था। तेजी से पास के गोदाम तक फैल रही थी। आग को फैलने से रोकने का प्रयास करने लगे। तब तक आलमबाग, हजरतगंज और पीजीआई फायर स्टेशन से एक गाड़ियां पहुंच गईं।


समय रहते बुझाई आग, नहीं तो होता बड़ा हादसा

एफएसओ ने बताया कि गाड़ियां आने के बाद तीन डिलीवरी लाइन से आठ हौज फैलाकर करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया। समय रहते आग पर काबू न पाते तो आग फैल कर नजदीकी एप्पल वेयरहाउस और अन्य वेयरहाउस को अपनी जद में ले लेती। उन्होंने बताया कि वेयरहाउस टाटा पावर और बीपी लाजिस्टिक पाइप के थे। इसके मालिक सुरेश रस्तोगी हैं। गीजर में लगी आग, बाथटब जलागोमतीनगर के ओमेक्स हाइट अपार्टमेंट में संडे को कुमुद राय के फ्लैट में आग लग गई। लपट व धुआं निकलता देख सभी बाहर की तरफ भागे। एफएसओ गोमतीनगर ने बताया कि एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। गीजर में आग लगी थी, जिससे बाथटब व अन्य सामान जल गया।

Posted By: Inextlive