LUCKNOW NEWS; गाड़ी में हूटर पुलिस और सरकारी लोगो लगवाने वालों पर एक्शन शुरू एक्शन के दौरान बॉडी वार्न कैमरे की जा रही लाइव कवरेज।

लखनऊ (ब्यूरो)। चचा हमारे विधायक हैं यह फिल्मी डायलॉग तो कई बार सुना होगा पर इसकी जमीनी हकीकत भी देखने को मिल जाती है। ऐसे लोग अपने वाहनों पर पुलिस या सरकारी वाहन लिखवाने के साथ हूटर, ब्लैक फिल्म आदि लगाकर रौब दिखाते घूमते हैं। अब सीएम के आदेश के बाद इन लोगों पर नकेल कसने का काम शुरू हो गया है। राजधानी में ऐसे वाहनों की चेकिंग की जा रही है और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर एक्शन भी हो रहा है। बीते तीन दिन में ही यहां ऐसे करीब 550 से अधिक वाहनों पर एक्शन लिया गया है।

इन वाहनों पर विशेष नजर
- प्रेशर हॉर्न व हूटर का यूज
- अवैध लाल-नीली बत्ती का यूज
- काली फिल्म का यूज
- भारत सरकार या पुलिस लिखे वाहन

रौब गांठने के लिए
ट्रैफिक रूल्स तोडऩे पर बचने और रौब गांठने के लिए बहुत से लोग नई-नई ट्रिक आजमाते हैं। कुछ कार की ड्राइविंग सीट पर पुलिस की पी कैप रखते हैं तो कुछ अपनी गाडिय़ों में पुलिस का लोगो बनवाते हैं। यही नहीं कुछ लोग तो अपनी व्हीकल में सरकारी वाहन तक लिखकर रौब जमाते हैं। पहले कई बार ऐसे लोग खुद को वीआईपी दिखाकर नियम तोडऩे के बाद भी बच जाते थे।

सीएम ने दिया है आदेश
सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद ऐसे व्हीकल और उनके ऑनर के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान शुरू किया गया है। कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक पुलिस को कई ऐसे वाहन भी मिले जो टैक्सी परमिट में रजिस्टर्ड हैं लेकिन उनमें भी पुलिस कलर्स में 'पुलिसÓ लिखा पाया गया। यही नहीं आरटीओ मानक के विपरीत ब्लैक फिल्म लगाने वाले व्हीकल के खिलाफ भी ट्रैफिक पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है।
बॉडी वॉर्न कैमरे से रिकार्डिंग
अभियान के दौरान पुलिस कलर्स और हूटर, सरकारी वाहन लिखे वाहनों को रोका गया तो उसका विरोध करने वालों पर भी एक्शन लिया जाएगा। ऐसे व्हीकल पर कार्रवाई करने के दौरान बॉडी वार्न कैमरे से रिकार्डिंग करने का निर्देश है। कुछ लोगों ने कार्रवाई से बचने के लिए पहुंच दिखाने की कोशिश की लेकिन उनकी सुनी नहीं गई।

तीन दिन में हुआ एक्शन
- 75 वाहनों से हटाए गए प्रेशर हॉर्न व हूटर
- 47 वाहनों से हटाई गई अवैध लाल-नीली बत्ती
- 240 वाहनों से हटाई गई ब्लैक फिल्म
- 62 वाहन पर भारत सरकार या पुलिस कलर्स पर एक्शन

सभी ट्रैफिक इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर व्हीकल ड्राइवरों को रोज जागरूक कर रहे हैं। नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। कार्रवाई के दौरान बॉडी वार्न कैमरे से रिकार्डिंग के लिए भी कहा गया है। कार्रवाई के दौरान कोई विरोध करता है तो बॉडी वार्न कैमरे की रिकार्डिंग के आधार पर कार्रवाई होगी।

-अजय कुमार, एडीसीपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive