Lucknow News: शहीद पथ सर्विस लेन पर लगने वाले जाम से लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है। दरअसल एलडीए की ओर से तैयार प्लान के तहत कई प्वाइंट्स पर सर्विस लेन को चौड़ा किए जाने के साथ ही फुटपाथ को भी क्लियर कराया जाएगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। शहीद पथ सर्विस लेन पर लगने वाले जाम से लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है। दरअसल, एलडीए की ओर से तैयार प्लान के तहत कई प्वाइंट्स पर सर्विस लेन को चौड़ा किए जाने के साथ ही फुटपाथ को भी क्लियर कराया जाएगा। इतना ही नहीं, अगर कहीं कोई बिजली का खंभा रास्ते में आ रहा है तो उसे भी हटाया जाएगा। पूरा पैसेज क्लियर होने से जाम की समस्या से राहत मिलेगी। इसका सीधा फायदा गोमतीनगर विस्तार सेक्टर 5, 6 में रहने वाले हजारों लोगों को मिलेगा।इस वजह से बनाया प्लान
एलडीए की ओर से सर्विस लेन का सर्वे कराया गया था। जिसमें देखने में आया था कि कई व्यवधानों की वजह से सर्विस लेन से गुजरने वाले लोग परेशान हो रहे हैैं। सबसे ज्यादा गोमतीनगर विस्तार सेक्टर 5, 6 में रहने वाले लोगों को आ रही है। इसके बाद ही सर्वे रिपोर्ट के आधार पर प्लान तैयार किया गया है।हादसों से भी निजात


सर्विस लेन का चौड़ीकरण न होने की वजह से जाम के साथ-साथ हादसा होने का भी डर बना रहता है। कई बार स्थिति बेहद भयावह हो जाती है। जब नया प्लान इंप्लीमेंट हो जाएगा तो साफ है कि सर्विस लेन से गुजरने वाले लोगों को हादसा होने संबंधी खतरे से भी निजात मिल जाएगी।इस तरह बना है प्लान1-पार्किंग की व्यवस्था-यहां पर विस्तार 5, 6 से जुड़ी सर्विस लेन पर पार्किंग की व्यवस्था कराई जाएगी। जिससे रोड पर वाहन पार्क न हों।2-अतिक्रमण हटाया जाना-अतिक्रमण को हटाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।3-फुटपाथ क्लियर करना-अगर फुटपाथ पर कोई अवरोध है तो उसे भी क्लियर किया जाएगा। जिससे पैदल चलने वाले लोगों को राहत मिल सके।4-प्रॉपर स्ट्रीट लाइटिंग-रात के वक्त सर्विस लेन पर अंधेरा न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।5-सर्विस लेन का चौड़ीकरण-विस्तार 5, 6 से कनेक्टेड प्वाइंट्स व अन्य कई प्वाइंट्स पर सर्विस लेन का चौड़ीकरण कराया जाएगा। जिससे फायदा यह होगा कि सर्विस लेन पर व्हीकल मूवमेंट स्मूथ तरीके से हो सकेगा।

Posted By: Inextlive