डीएम ने निर्देश दिए कि कमांड सेंटर में भी स्टाफ की संख्या को बढ़ाया जाए। उक्त के साथ ही आरआरटी टीमों की संख्या को भी बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उक्त के बाद डीएम द्वारा डॉक्टर्स केबिन और हैलो डाक्टर सेवा के रूम का भी निरीक्षण किया गया।


लखनऊ (ब्यूरो)। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने स्मार्ट सिटी में बनाए गए इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया और कंट्रोल सेंटर द्वारा किये जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की। डीएम ने निर्देश दिए कि कोविड मरीजों की तत्काल जांच कराते हुए उनको मेडिकल किट उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए और कमांड सेंटर द्वारा कॉल करके होम आइसोलेशन के रोगियों का प्रतिदिन फीडबैक लिया जाए। यदि किसी रोगी को हॉस्पिटल की आवश्यकता है तो उसे तत्काल हास्पिटल में भर्ती कराया जाए।आरआरटी उपलब्ध करा रही किट


डीएम ने कमांड सेंटर प्रभारी से प्रतिदिन आने वाली कॉल्स की संख्या और किस संबंध में काल आती है की जानकारी मांगी। कंट्रोल रूम प्रभारी ने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 100 से अधिक कॉल्स प्राप्त हो रही हैं, जिसमें से अधिकतर टेस्टिंग कराने और मेडिकल किट की आवश्यकता से संबंधित होती हैं। लोगों की डिटेल दर्ज करके टेस्टिंग की जानकारी और जिनको मेडिकल किट की आवश्यकता होती है, उनको आरआरटी के माध्यम से मेडिकल किट उपलब्ध करा दी जाती है।स्टाफ की संख्या बढ़ेगी

डीएम ने निर्देश दिए कि कमांड सेंटर में भी स्टाफ की संख्या को बढ़ाया जाए। उक्त के साथ ही आरआरटी टीमों की संख्या को भी बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उक्त के बाद डीएम द्वारा डॉक्टर्स केबिन और हैलो डाक्टर सेवा के रूम का भी निरीक्षण किया गया। डॉक्टर्स केबिन में उपस्थित डाक्टरों द्वारा बताया गया की 8.8 घंटे की 3 शिफ्ट्स में 24 गुणा 7 डाक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है। डीएम ने कहा कि पेशेंट्स से विनम्रता से बात करें और पेशेंट्स को पैनिक न होने दें।यहां करें कॉलडीएम ने बताया कि कोविड संबंधित किसी भी जानकारी एवं समस्या के लिए आईसीसीसी हेल्पलाइन नंबर 0522-4523000 पर कोई भी व्यक्ति काल कर सकता है। वहीं फिर से हैलो डाक्टर सेवा भी शुरू कर दी गई है, जिसके हेल्पलाइन नंबर 0522-3515700 पर कोई भी व्यक्ति कॉल करके विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त कर सकता है। निरीक्षण में सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल, डिप्टी सीएमओ एपी सिंह, डीएचएस योगेश रघुवंशी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive