Lucknow News: पिछले कुछ दिनों से शहर के तापमान में कमी दर्ज हुई है। हालांकि शुक्रवार को दिन के समय उमस ज्यादा थी जिससे लोग थोड़े परेशान रहे। पर शाम होते-होते मौसम में बदलाव देखने को मिला। शहर के कई इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया।


लखनऊ (ब्यूरो)। पिछले कुछ दिनों से शहर के तापमान में कमी दर्ज हुई है। हालांकि, शुक्रवार को दिन के समय उमस ज्यादा थी, जिससे लोग थोड़े परेशान रहे। पर शाम होते-होते मौसम में बदलाव देखने को मिला। शहर के कई इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया। शहर का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री रहा जोकि सामान्य से 4.2 डिग्री ज्यादा था और न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री रहा जोकि सामान्य से 2.8 डिग्री ज्यादा था।शाम को झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
दिन के समय आसमान साफ था और तेज धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी थी, लेकिन शाम तक मौसम बदल गया। धीरे-धीरे आसमान में बादल छाने लगे और कुछ समय बाद शहर के कई इलाकों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होने लगी। ये बारिश काफी देर तक होती रही जिससे मौसम सुहाना हो गया। कई लोग इस बारिश में भीगते नजर आए। शहर के कुछ इलाकों में इस बारिश से पानी भी भर गया था। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट पहले ही जारी कर दिया था, जिसके तहत लोगों से पेड़ के संपर्क में और असुरक्षित स्थानों से बचने की चेतावनी दी गई थी। आंचलिक मौसम केंद्र के सीनियर साइंटिस्ट मो। दानिश ने बताया कि अगले दो से तीन दिन के अंदर शहर में मानसून दस्तक दे सकता है।कैसा रहेगा आज का मौसमशहर में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। शहर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 36 डिग्री और 28 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। नाला सफाई के दावों की खुल गई पोलराजधानी में शुक्रवार देर शाम शुरू हुई झमाझम बारिश ने कुछ ही देर में नाला सफाई और जलनिकासी के दावों की पोल खोल दी। त्रिवेणीनगर, चौक समेत कई इलाकों में लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा। रोड पर पानी भर जाने की वजह से वाहन सवारों के साथ-साथ पैदल निकलने वाले लोगों को भी खासी परेशानी हुई। नगर निगम की ओर से शत-प्रतिशत नाला सफाई का दावा किया गया था, जिसकी सच्चाई पहली ही बारिश में सामने आ गई।

Posted By: Inextlive