ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में हेल्थ एटीएम ने खींचा सबका ध्यान
लखनऊ (ब्यूरो)। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में लखनऊ स्मार्ट सिटी का स्टॉल भी अतिथियों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। इस स्टॉल में लगाया गया हेल्थ एटीएम का मॉडल सबसे अधिक सराहा जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केबिनेट मिनिस्टर डॉ। संजय निषाद, ने हेल्थ एटीएम की खूबियों को जाना। उन्होंने यह भी पूछा कि इस एटीएम से जनता को किस तरह से हेल्थ चेकअप में राहत मिलेगी और कौन कौन सी जांचें इससे की जा सकती हैं।बेहतर प्रोजेक्ट बतायाहेल्थ एटीएम को लेकर सभी का रिस्पांस पॉजिटिव देखने को मिला। अतिथियों ने हेल्थ एटीएम के साथ-साथ अन्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यह भी जाना कि कौन कौन से प्रोजेक्ट्स लखनऊ में चल रहे हैैं और कब तक पूरे होंगे।सिंगापुर की टीम पहुंची
रविवार शाम को सिंगापुर डेलीगेट्स की टीम लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस भी पहुंची और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स को बारीकी से जाना। यहां पर उन्होंने देखा कि किस तरह से इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर ऑपरेट हो रहा है और किस तरह से ऑनलाइन व्हीकल चालान किए जा रहे हैं। स्मार्ट सिटी जीएम एससी सिंह ने डेलीगेट्स को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की डिटेल बताई साथ ही यह भी बताया कि जनता को इन प्रोजेक्ट्स से क्या लाभ होने वाला है।जीरो वेस्ट इवेंटनगर निगम की ओर से सभी बड़े इवेंट्स को वेस्ट फ्री बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। हाल में ही जहां इकाना में इंडिया और न्यूजीलैैंड के बीच हुए टी 20 मैच को पूरी तरह से जीरो वेस्ट केंद्रित किया गया था, वहीं इंवेस्टर्स समिट भी जीरो वेस्ट ही रहा है। यहां से निकलने वाले वेस्ट (सूखा और गीला) को स्पॉट पर ही अलग-अलग कर लिया गया है। गीले वेस्ट को जहां खाद बनाने के काम में लाया जाएगा वहीं सूखे वेस्ट में निकले कागज इत्यादि को मार्केट में अलग-अलग सेगमेंट निर्धारित कर बेच दिया जाएगा।निश्चित रूप से हेल्थ एटीएम को खासा सराहा गया है। हमारी तरफ से हेल्थ एटीएम की खूबियों से सभी को डिटेलिंग में समझाया गया। इसके साथ ही समिट को भी जीरो वेस्ट बनाया गया है।-इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त