Harmilap Building Accident In Lucknow: कानपुर रोड योजना के ट्रांसपोर्टनगर में भूखंड संख्या-सी-54 पर निर्मित व्यावसायिक बिल्डिंग अचानक कैसे गिरी गुजरात की नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी ने इसकी जांच शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह लखनऊ पहुंची विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करके स्लैब कॉलम व बीम आदि की नापजोख की।


लखनऊ (ब्यूरो)। कानपुर रोड योजना के ट्रांसपोर्टनगर में भूखंड संख्या-सी-54 पर निर्मित व्यावसायिक बिल्डिंग अचानक कैसे गिरी, गुजरात की नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी ने इसकी जांच शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह लखनऊ पहुंची विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करके स्लैब, कॉलम व बीम आदि की नापजोख की। विशेषज्ञों का कहना है कि कम्प्रेशन व टेन्साइल टेस्ट करके पता लगाया जाएगा कि कॉलम व बीम बिल्डिंग का भार सहने लायक थे या नहीं। इसके लिए स्ट्रक्चर के क्षतिग्रस्त हिस्सों के सैंपल सुरक्षित किए गए हैं।पूरे परिसर का बारीकी से निरीक्षण


एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, गांधी नगर, गुजरात को घटना के कारणों की जांच करने के लिए कहा गया है। इस क्रम में यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ। आरके शाह, एसोसिएट प्रोफेसर मेरूल वकील व प्रोफेसर डॉ। प्रवीण गुप्ता की टीम मंगलवार सुबह ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची। टीम के सहयोग के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों व अभियंताओं को पहले से ही मौके पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये थे। जिनके द्वारा विशेषज्ञों की टीम को पूरे परिसर का निरीक्षण कराया गया। इस दौरान टीम ने क्षतिग्रस्त बिल्डिंग के हिस्सों में से स्लैब की मोटाई, कॉलम व बीम के आकार व निर्माण में इस्तेमाल हुई सरिया के व्यास की नापजोख करके जानकारी दर्ज की।बीम की मजबूती की जांचविशेषज्ञों के अनुसार उक्त प्रकरण में कंप्रेशन टेस्टिंग मशीन से कॉलम व बीम की मजबूती की जांच की जाएगी। इसके अलावा यूनिवर्सल टेस्टिंग मशीन से कॉलम व बीम में इस्तेमाल हुई सरिया व कंक्रीट का टेन्साइल टेस्ट किया जाएगा। इससे यह पता लगाया जाएगा कि कॉलम व बीम बिल्डिंग का भार सहने लायक थे या नहीं। इसके लिए बिल्डिंग के मलबे से सैंपल सुरक्षित किये गये हैं। वीसी ने बताया कि टीम ने भूखंड संख्या सी-54, सी-55 एवं सी-41 के भवन मानचित्र की मांग की गयी है, जिसे जल्द से जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा।बिल्डिंग सील रहेंगीवीसी ने बताया कि घटनास्थल के बगल व पीछे स्थित भूखंड संख्या सी-55 व सी-41 पर निर्मित भवनों को प्राधिकरण द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर सील किया गया है। इन भवनों का टीम से स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया जाएगा, जिसके पूरा होने तक ये बिल्डिंग सील रहेंगी और यहां किसी भी तरह की गतिविधि के संचालन पर रोक रहेगी।ये है मामला

टीपीनगर में शनिवार को तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई थी। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई थी, वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और घायलों को अस्पताल भिजवाया था। इसी मामले में अब शासन की ओर से गठित कमेटी ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, गुजरात से भी फोरेंसिक टीम आई है और कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। जांच टीमों की ओर से एलडीए की ओर से स्वीकृत नक्शे के आधार पर ही जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive