Lucknow News: शहीद पथ पर अक्सर स्ट्रीट लाइट्स खराब हो जाती थीं। जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन सवारों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इतना ही नहीं कई बार अंधेरा होने के कारण हादसे भी होते थे। अंधेरा होने की वजह से सर्विस लेन प्वाइंट नजर नहीं आते हैैं जिससे वाहन सवार धोखा खा जाते हैैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। शहीद पथ से गुजरने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। इसकी वजह यह है कि नगर निगम की ओर से शहीद पथ की सभी खराब स्ट्रीट लाइट्स को न सिर्फ बदल दिया गया है, बल्कि अब अगर कोई भी स्ट्रीट लाइट खराब होती है तो उसे भी तत्काल रिप्लेस किया जाएगा। इस कदम को उठाने की वजह यही है कि शहीद पथ पर अंधेरा होने की वजह से हादसे न हों। इसके साथ ही आवारा जानवरों की धरपकड़ के लिए भी टीमें गठित की गई हैैं।लंबे समय से जरूरत


शहीद पथ पर अक्सर स्ट्रीट लाइट्स खराब हो जाती थीं। जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन सवारों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इतना ही नहीं कई बार अंधेरा होने के कारण हादसे भी होते थे। अंधेरा होने की वजह से सर्विस लेन प्वाइंट नजर नहीं आते हैैं, जिससे वाहन सवार धोखा खा जाते हैैं। इसे ध्यान में रखते हुए शहीद पथ पर जितने भी सर्विस लेन कनेक्ट होते हैैं, वहां पर भी स्ट्रीट लाइट्स लगाने पर फोकस किया गया है।अब ऐसी ही सूरत नजर आएगी

अभी तो राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर शहीद पथ पर कई काम कराए गए हैैं, लेकिन अब लगातार यही तस्वीर नजर आएगी। जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैैं कि जो भी डेवलपमेंट पूर्व में कराए गए हैैं, वो नए सिरे से सर्वे कर फिर से करा लिए जाएं। इसके साथ ही मुख्य रूप से लाइटिंग व्यवस्था पर फोकस करने को कहा गया है। रात के वक्त शहीद पथ से हैवी व्हीकल मूवमेंट अधिक होता है, इस वजह से स्ट्रीट लाइट सिस्टम बेहतर करने पर विशेष जोर है।चलेगा अभियानकई बार शहीद पथ पर आवारा जानवर भी आ जाते हैैं, इसकी वजह से हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए शहीद पथ पर आवारा जानवरों की धरपकड़ के लिए भी समय-समय पर अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए टीमें गठित की जा रही हैैं। वहीं दूसरी तरफ शहीद पथ ग्रीन बेल्ट पर लगे पेड़ों की छंटाई का कार्य भी हर 20 या 25 दिन में किया जाएगा। जिससे इनकी वजह से भी हादसे न हों। नगर निगम टीमों की ओर से इस दिशा में लगातार मॉनीटरिंग भी की जाएगी।

Posted By: Inextlive