Lucknow News: अगर आप दोपहिया वाहन से लोहिया पथ से गुजर रहे हैैं तो जरा सावधान रहें। यहां पर फन मॉल से लेकर लोहिया चौराहे के बीच कई प्वाइंट्स पर बजरी फैली है। जिससे आपका टू-व्हीलर फिसल सकता है और आप हादसे का शिकार हो सकते हैंं।


लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आप दोपहिया वाहन से लोहिया पथ से गुजर रहे हैैं तो जरा सावधान रहें। यहां पर फन मॉल से लेकर लोहिया चौराहे के बीच कई प्वाइंट्स पर बजरी फैली है। जिससे आपका टू-व्हीलर फिसल सकता है और आप हादसे का शिकार हो सकते हैंं।बारिश के बाद स्थिति खराबपिछले दो दिनों से हो रही बारिश से स्थिति और खराब हो गई है। कार सवारों को तो कोई परेशानी नहीं है लेकिन बजरी होने से बहुत धूल उड़ती है। वहीं टू-व्हीलर सवार बहुत संभलकर यहां से गुजरते हैैं। रात में तो स्थिति और खतरनाक हो जाती है। सड़क पर फैली बजरी दिखती नहीं है और हादसा होने का डर बढ़ जाता है।नगर निगम को देना होगा ध्यान


हाल में नगर निगम की ओर से यहां कई प्वाइंट्स पर रोड की पैचिंग कराई गई और बजरी भी हटाई गई थी लेकिन अब हालात फिर पहले जैसे हो सकते हैं। नगर निगम को इस ओर ध्यान देना होगा।********************************************व्यावसायिक कॉम्पलेक्स व गोदाम समेत चार अवैध निर्माण सीलएलडीए प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने काकोरी क्षेत्र में कार्यवाही की। इस दौरान बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्मित किये जा रहे व्यावसायिक कॉम्पलेक्स व गोदाम समेत चार अवैध निर्माणों को सील किया गया।गोदाम-स्टोर रूम का निर्माण

प्रवर्तन जोन-3 की जोनल अधिकारी वंदना पांडेय ने बताया कि चंद्र यादव व अन्य द्वारा काकोरी के कटिंगरा में आगरा एक्सप्रेस-वे पर लगभग 1500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर लोअर ग्राउंड फ्लोर में दुकानों व अपर ग्राउंड फ्लोर पर गोदाम व स्टोर रूम का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, प्रांजल मिश्रा व अन्य द्वारा काकोरी के बड़ा गांव में आगरा एक्सप्रेस-वे के बाएं किनारे पर लगभग 2500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था। इसी तरह हरिराम, सचिन कुमार व अन्य द्वारा काकोरी में मोहान रोड पर पानखेड़ा में लगभग 225 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर तीन मंजिला व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण करवाया जा रहा था। इसके अलावा राजेश गुप्ता व अन्य द्वारा काकोरी में मौदा रोड पर ग्राम-थर में लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर दुकान व गोदाम आदि का व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था।सीलिंग के आदेशप्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे उक्त चारों निर्माण कार्यों के विरुद्ध सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में एलडीए टीम ने चारों अवैध निर्माणों को सील कर दिया।

Posted By: Inextlive