गोल्ड क्वाइन और डायमंड ज्वैलरी बनी लखनऊ वालों की फर्स्ट च्वॉइस
लखनऊ (ब्यूरो)। इस बार अक्षय तृतीया पर गोल्ड क्वाइन परचेज करने को लेकर लोगों को खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। लोगों की ओर से गोल्ड क्वाइन की जमकर बुकिंग कराई जा रही है। सबसे अधिक डिमांड में 10 ग्राम गोल्ड क्वाइन है, जिसकी कीमत करीब 77 हजार 500 रुपये है। वहीं पांच ग्राम गोल्ड क्वाइन के रेट 38 हजार 750 के आसपास हैैं। सराफा कारोबारियों की माने तो गोल्ड के रेट कम होने के बाद अब लोग इंवेस्टमेंट प्वाइंट ऑफ व्यू से गोल्ड क्वाइन खरीद रहे हैैं। लोगों की ओर से रोजाना गोल्ड क्वाइन की बुकिंग कराई जा रही है।ये है बड़ा फायदा
सराफा कारोबारियों का कहना है कि गोल्ड क्वाइन में इंवेस्टमेंट का एक फायदा यह भी है कि आप भविष्य में जब भी इसे सेल करेंगे, आपको उस समय चल रही गोल्ड रेट के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। गोल्ड क्वाइन में किसी तरह की कटौती नहीं की जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए भी लोग गोल्ड क्वाइन की तरफ अपना रुझान ज्यादा दिखा रहे हैैं।डायमंड ज्वैलरी भी डिमांड में
लोगों की ओर से 10 ग्राम गोल्ड क्वाइन की ज्यादा डिमांड की जा रही है। इसके साथ ही डायमंड ज्वैलरी की भी खासी बिक्री हो रही है। लोगों की ओर से सबसे ज्यादा डायमंड रिंग और नेकलेस की खरीद की जा रही है। महिलाओं के लिए मुख्य आकर्षण बजट फ्रेंडली डायमंड ज्वैलरी है।दोगुना कारोबार होने की उम्मीदसराफा कारोबारियों का कहना है कि पब्लिक के रिस्पांस को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार अक्षय तृतीया पर दो गुना अधिक कारोबार होने की संभावना है। अभी जहां रोजाना 15 से 20 करोड़ का कारोबार हो रहा है, वहीं दो दिन में कारोबार का ग्राफ 40 करोड़ या उससे अधिक पहुंचने की संभावना है।सोने के दामों में गिरावट से व्यापार में तेजी की संभावना है। ये समय सोने में इंवेस्टमेंट के लिए उपयुक्त है, इस वजह से लोग गोल्ड क्वाइन खरीद रहे हैैं। इस समय डायमंड ज्वैलरी की भी खासी डिमांड है।अतुल गुप्ता, ओनर, श्री अतुल नारायण सराफ, आलमबागअक्षय तृतीया पर कारोबार बेहतर होने की उम्मीद है। अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी से साल भर धन लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। इस समय मार्केट में गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी की डिमांड है।आकाश कुमार जैन, डायरेक्टर, नेम कुमार अशोक कुमार ज्वैलर्स, आम्रपाली मार्केट, इंदिरानगर
इस समय लोग गोल्ड क्वाइन की ज्यादा बुकिंग करा रहे हैैं। इंवेस्टमेंट प्वाइंट ऑफ व्यू से लोग गोल्ड क्वाइन परचेज कर रहे हैैं।आदीश कुमार जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लखनऊ सराफा एसोसिएशन