Ganesh Chaturthi 2024 in Lucknow: जयकारों संग निकली गणपति की विसर्जन शोभा यात्रा
लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में मंगलवार को जगह-जगह गणेश विसर्जन बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया गया। जहां भक्त ढोल-ताशे बजाते, गणपति गीत गाते और गुलाल उड़ाते मस्ती में झूमते-गाते चले जा रहे थे। इस दौरान हर कोई विघ्नहर्ता की भक्ति के रंग में सराबोर नजर आया।पूजा-अर्चना की गईश्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से झूलेलाल वाटिका में भगवान गणेश उत्सव का मूर्ति के भू-विसर्जन के साथ समापन हो गया। विसर्जन से पूर्व पंडाल में आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की। इसमें कमेटी के सभी पदाधिकारी, सदस्य, कार्यकर्ता अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुये। बाद में सभी ने बप्पा से हाथ जोड़कर अगले बरस फिर आने की प्रार्थना करते हुये भगवान गणेश की विशाल मूर्ति को रथ पर विराजमान किया।शोभा यात्रा निकाली गई
शोभा यात्रा में सबसे आगे गणपति की सवारी और उसके पीछे 7 देवी देवताओं की सजी सुंदर झांकी, ढोल का दल, उसके पीछे 7 घोड़े और संजय शर्मा भजन सुनाते हुये चल रहे थे। उसके पीछे फिर 8 झांकी राधा कृष्ण, शंकर पार्वती, मां दुर्गा, राम दरबार आदि की झांकी सजी थी। रथ से बप्पा का महाप्रसाद सभी को बांटा जा रहा था। यात्रा में कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता, अध्यक्ष घनश्यामदास अग्रवाल, महामंत्री सतीश अग्रवाल, संजय सिंह गांधी, जयकरण सिंह, पार्षद रंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।*************************************** सीएमएस में धूमधाम से हुई विश्वकर्मा पूजासीएमएस, गोल्फ सिटी कैंपस में मंगलवार को विश्वकर्मा जयंती बड़े उल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गइ। इस अवसर पर सीएमएस प्रबंधक प्रो। गीता गांधी किंगडन ने पूरे विधि-विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा की एवं विद्यालय के सभी छात्रों व शिक्षकों के साथ ही समाज की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। भक्ति व आध्यात्मिकता से सराबोर वातावरण में बड़ी संख्या में उपस्थित सीएमएस कार्यकर्ताओं ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा, आरती व हवन में शामिल होकर एकता, सद्भाव व सौहार्द का संदेश दिया।