Ganesh Chaturthi 2024: श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से झूलेलाल वाटिका में चल रहे गणेशोत्सव में सोमवार को दिन में भगवान गणेश का वैदिक मंत्रों के साथ महाअभिषेक किया गया। दूध दही घी शहद शक्कर गंगाजल आदि से 1008 नामों के साथ महाभिषेक किया गया।


लखनऊ (ब्यूरो)। Ganesh Chaturthi 2024: श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से झूलेलाल वाटिका में चल रहे गणेशोत्सव में सोमवार को दिन में भगवान गणेश का वैदिक मंत्रों के साथ महाअभिषेक किया गया। दूध, दही, घी, शहद, शक्कर, गंगाजल आदि से 1008 नामों के साथ महाभिषेक किया गया। इस अभिषेक में कमेटी के सभी पदाधिकारी, सदस्य, कार्यकर्ता पूरे परिवार संग शामिल हुए। इसके अलावा अभिषेक करने के लिए आम जनता को भी मौका दिया गया।मेला का भी आनंद लियावहीं, शाम को भगवान को समर्पित महामोदक आकर्षण का केंद्र बना रहा। 108 किलो का महामोदक बप्पा को कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता, अध्यक्ष घनश्यामदास अग्रवाल, महामंत्री सतीश अग्रवाल, संजय सिंह गांधी, जयकरण सिंह, पार्षद रंजीत सिंह आदि आदि ने समर्पित किया। इससे पहले सिद्धू महाराज के निर्देशन में नृत्य का कार्यक्रम हुआ और आए भक्तों ने मंदिर परिसर में लगे मेला का भी आनंद दिया।


आज होगा विसर्जन

गणेशोत्सव का समापन मंगलवार को विसर्जन शोभा यात्रा के साथ होगा। कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि शोभा यात्रा दोपहर 12 बजे झूलेलाल वाटिका से प्रारंभ होकर यूनिवर्सिटी मार्ग, आईटी चौराहा, रामकृष्ण मठ, शंकर नगर चौराहा, नजीरगंज, डालीगंज होते हुए झूलेलाल घाट पहुंचेगी, जहां गणेश प्रतिमा का भू-विसर्जन किया जाएगा।***********************************

उत्तम ब्रह्मचर्य के साथ पर्व का होगा समापनआत्मा के अतिरिक्त अपना कुछ भी नहीं है, इस भाव का नाम आकिंचन्य है। यह ध्यान रखना कि हर व्यक्ति अपने मतलब से जुड़ा हुआ है, जिस दिन इसका मतलब उस व्यक्ति से निकल जाता है, वह अपना मुंह मोड़ लेता है। ये बातें काकोरी स्थित परस धाम में जैन मुनि सुप्रभ सागर महाराज ने अपने प्रवचन के दौरान कहीं। मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ जैन ने बताया कि मंगलवार को 10 लक्षण पर्व का अंतिम दिन उत्तम ब्रह्मचर्य के साथ पर्व का समापन होगा। परस धाम में क्षमावाणी 19 तारीख को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस बार पीएम नरेंद्र मोदी के संकल्प 'वृक्ष लगाओ' नारे के संग सभी लोगों को छोटे पौधे उपहार स्वरूप दिए जाएंगे ताकि वे हर जगह पौधारोपण कर सकें।

Posted By: Inextlive