Lucknow News: गोमतीनगर के ताज अंडरपास के पास वेडनेसडे को बारिश के दौरान हुड़दंग के मामले में लापरवाही बरतने वाले डीसीपी समेत आठ पुलिसकर्मियों पर थर्सडे को शासन ने कार्रवाई की। डीसीपी एडीसीपी और एसीपी को उनके पद से हटा दिया गया।


लखनऊ (ब्यूरो)। गोमतीनगर के ताज अंडरपास के पास वेडनेसडे को बारिश के दौरान हुड़दंग के मामले में लापरवाही बरतने वाले डीसीपी समेत आठ पुलिसकर्मियों पर थर्सडे को शासन ने कार्रवाई की। डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को उनके पद से हटा दिया गया। वहीं, इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। ताज अंडरपास के पास वेडनेसडे को बारिश के दौरान शोहदों ने वहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति से अभद्रता की। उन्होंने महिलाओं तक को नहीं छोड़ा। उनकी हुड़दंगई का वीडियो वहां खड़े कुछ लोगों ने बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया था, जिसके बाद स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर लाठी फटकार सभी को वहां से भगाया गया। साथ ही दारोगा ऋषी विवेक की तहरीर पर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।शासन के संज्ञान लेने पर गिरी अफसरों पर गाज


ताज होटल के पास बारिश में हुड़दंग व महिलाओं से छेड़छाड़ की घटना और पुलिस की लापरवाही ने तूल पकड़ लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद मामला विधान सभा सत्र में भी गूंजा। इसके सीएम के नाराजगी के बाद थर्सडे को शासन ने मामले संज्ञान लेते हुए डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप ङ्क्षसह, एडीसीपी पूर्वी अमित कुमावत, एसीपी गोमतीनगर अंशु जैन को उनके पद से हटा दिया। साथ ही इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक कुमार पांडेय, अंबेडकर चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक, दारोगा कपिल कुमार, सिपाही धर्मवीर ङ्क्षसह और वीरेंद्र ङ्क्षसह को सस्पेंड कर दिया गया।लापरवाही की जांच एसीपी को सौंपी गईकार्रवाई के बाद पूर्वी जोन की जिम्मेंदारी संभालने वाले डीसीपी शशांक ङ्क्षसह ने बताया कि इंस्पेक्टर की जांच एसीपी विभूतिखंड को सौंपी गई है। अबतक की जांच में सामने आया कि ताज अंडर पास के पास हुड़दंग करने वाले सभी शोहदे गुट में अलग-अलग स्थान से घूमने निकले थे। घटना स्थल पर पानी भरा देख सब वहीं रुक गए। फिर आने-जाने वालों से अभद्रता करने लगे। इसमें कुछ गोमती नगर के ग्वारी इलाके के हैं जबकि कुछ जुगौली क्रासिंग के पास रहने वाले युवक हैं। चार गिरफ्तार, 10 की हुई पहचान

पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि 10 अन्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी विनीतखंड निवासी विराज साहू और मो। अरबाज हैं। वहीं, वेडनेसडे को जुगौली निवासी पवन यादव और सुनील कुमार बारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। डीसीपी ने बताया कि विराज सब्जी और अरबाज अंडा रोल की दुकान लगाता है। वहीं, अन्य आरोपी कोई काम नहीं करते हैं।पूर्वी सर्किल में इनको सौंपी गई जिम्मेदारीकार्रवाई के बाद एडीसीपी साउथ शशांक ङ्क्षसह को डीसीपी पूर्वी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, एसीपी कैंट पंकज कुमार ङ्क्षसह को एडीसीपी पूर्वी और एसीपी गाजीपुर विकास जायसवाल को एसीपी गोमतीनगर बनाया गया है। इंस्पेक्टर माल राजेश कुमार त्रिपाठी को गोमतीनगर थाने की जिम्मेदारी दी गई है।लखनऊ पुलिस की कार्रवाई पर शासन की नाराजगी

हुड़दंग के काफी देर बाद वीडियो वायरल होने पर गोमती नगर पुलिस सक्रिय हुई। उद्यान चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संक्रमण फैलाने की धारा में केस दर्ज किया। गोमती नगर पुलिस की कार्रवाई के प्रति लापरवाही बरतने पर शासन ने नाराजगी जताई। जिसके बाद देर रात तक आरोपियों के खिलाफ गंभीर धारा 74 बीएनएस 2023 को बढ़ाया गया। इसके अलावा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आनन फानन में पुलिस कमिश्नर ने पुलिस की पांच टीम बनाकर वायरल वीडियो से आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने थर्सडे मार्निंग तक दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 10 अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनके नाम व पते के आधार पर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार किए गए पवन यादव, सुनील कुमार, मोहम्मद अरबाज और विराज साहू पर अब 7 सीएलए के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive