फॉरेसिंक की टीम नहीं तलाश कर सकी गाड़ी में फंसी बुलेट
- गोमतीनगर थाना परिसर में खड़ी गाड़ी की जांच करने पहुंची थी फॉरेंसिक टीम - गाड़ी में नहीं मिली बुलेट, रविवार को दोबारा कराई जाएगी जांच lucknow@inext.co.in LUCKNOW : परिवहन विभाग के ठेकेदार मो। तारिक की गाड़ी पर कई राउंड गोलियां दागी गई थीं। उसके शरीर पर चार बुलेट मिली हैं जबकि गाड़ी में बुलेट के सात निशान पाए गए हैं। एफएसएल की टीम ने गोमतीनगर थाने में खड़ी गाड़ी की जांच की। काफी मशक्कत के बाद टीम को गाड़ी से बुलेट के दो टुकड़े मिले। जिससे यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि फायर किस बोर के असलहे से हुआ था। ऐसे में एफएसएल टीम दोबारा संडे को जांच करेगी। गाड़ी में मिले बुलेट के दो टुकड़े एफएसएल टीम को जांच के दौरान गाड़ी में फंसे बुलेट के दो टुकड़े ही मिले हैं जिससे यह पता लगाना मुश्किल है कि आखिर बुलेट किस बोर की थी और किस हथियार से मो। तारिक की हत्या की गई। एफएसएल की टीम ने फॉच्र्यूनर गाड़ी में छह प्वाइंट बनाए जिसमें बुलेट के निशान थे। जिसमें पांच प्वाइंट गाड़ी में जबकि छठवां प्वाइंट टायर में लगी गोली थी। कई गोली कार में लगी, लेकिन सीट और बोनट पार कर गई। उन बुलेट की तलाश में एफएसएल की टीम ने गाड़ी की सीट का कवर से लेकर फॉम तक उखाड़ दिए, लेकिन उन्हें बुलेट नहीं मिल सकी।