पहली बार 450 दुकानों की होगी आनलाइन नीलामी
- लविप्रा बेचेगा गोमतीनगर से लेकर देवपुर पारा की दुकानें
LUCKNOW: लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) पहली बार विभिन्न क्षेत्रों की 450 दुकानों की आनलाइन नीलामी करेगा। डीएम एंव लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए छोटी दुकानों की नीलामी के निर्देश दिए हैं। हालांकि अभी नीलामी की तिथि तय नहीं की गई है। संपत्ति अधिकारी स्निग्धा चतुर्वेदी ने खाली पड़ी दुकानों का ब्योरा संकलित कर लिया है। उनका कहना है कि प्राधिकरण का गठन 1974 में हुआ था। करीब 47 साल में पहली बार दुकानों की भी बिक्री होगी। 13 जुलाई को होगी भूखंडों की नीलामी13 जुलाई को लविप्रा अपने छोटे व बड़े भूखंडों की नीलामी करने जा रहा है। कई सौ करोड़ के भूखंड इस बार लविप्रा बेचेगा। सीजी सिटी में वाणिज्यक भूखंडों की संख्या सबसे अधिक है। इसी तरह गोमती नगर विस्तार के भूखंडों की कीमत अन्य भूखंडों की तुलना में ज्यादा है।
कहां कितनी हैं दुकानें स्थान - दुकानें - गोमती नगर योजना 59 - कानपुर रोड योजना 57- टिकैतराय योजना 08
- प्रियदर्शिनी योजना 83 - अलीगंज योजना 18 - विकासदीप (छितवापुर) 04 - जानकीपुरम विस्तार योजना 106 - सीजी सिटी योजना 102 - कबीर नगर देवपुर 14 - पारा के फ्लैटों में निर्मित नोट : जानकारी लविप्रा द्वारा उपलब्ध कराई गई है।