Lucknow News: मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की अनुबंध के आधार पर लखनऊ में संचालित पीएमआई इलेक्ट्रिक बसों को सुचारू रूप से संचालित किये जाने के लिए आयुक्त सभागार में बैठक हुई।


लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की अध्यक्षता में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की अनुबंध के आधार पर लखनऊ में संचालित पीएमआई इलेक्ट्रिक बसों को सुचारू रूप से संचालित किये जाने के लिए आयुक्त सभागार में बैठक हुई। जिसमें मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों की नियमित रूप से फिटनेस की जांच की जाए।ये निर्णय भी हुएबैठक में मेसर्स पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स ग्रीन सेल मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के भुगतान की दरों के पुन: निर्धारण, संचालित बसों के भुगतान, बिलों से विभिन्न मानकों के अनुसार कटौती, पेनाल्टी के मद में कटौती एवं बसों का निर्धारित मानकों के अनुसार आन रोड किये जाने के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श के बाद निर्णय लिए गए। उक्त के अतिरिक्त लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के बस बेड़े में सुधार एवं संविदा के आधार पर अधिकारियों की नियुक्ति पर भी विचार विमर्श किया गया।


107 सीएनसी बसें संचालित

मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि वर्तमान में 107 सीएनजी बसें एवं 140 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन नियमित रूप से किया जा रहा है। उन्होंने संचालित बसों की फिटनेस व मेंटीनेंस की जांच निर्धारित समयावधि में कराते रहने एवं संचालित बसों के रूटों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग कराए जाने संबंधी निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रकार का भुगतान 15 दिन से ज्यादा लंबित रहने पर संबंधित अधिकारियों के वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive