- अपनी मांगों को लेकर एलएलबी थर्ड ईयर के छात्रों ने किया प्रदर्शन

- यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 11 नवंबर तक मांगी सभी स्टूडेंट्स से आपत्ति

LUCKNOW : लखनऊ यूनिवर्सिटी में बुधवार को तीसरे दिन भी आधा दर्जन लॉ कालेज के स्टूडेंट्स ने रिजल्ट गलत जारी करने का आरोप लगाते हुए परिसर में हंगामा काटा। मौके पर पहुंचे प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस अधिकारियों ने स्टूडेंट्स को समझा-बुझाकर मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वह वीसी से मिलने की मांग पर अड़े रहे। एक घंटे से अधिक समय तक हंगामा करने के बाद करीब एक दर्जन स्टूडेंट्स के प्रतिनिधि मंडल को वीसी से मुलाकात कराने के लिए भेजा गया। वीसी ने मांगों पर नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं हंगामा कर रहे स्टूडेंट्स एक दल वीसी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गया। वह अलग से वीसी से मिलने की मांग करता रहा। बाद में पुलिस व एलयू प्रशासन के अधिकारियों के समझाने के बाद माने। इस दौरान कैंपस में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

11 नवंबर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

स्टूडेंट्स के प्रतिनिधि मंडल ने वीसी से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी। वीसी ने उनकी समस्या के निस्तारण के लिए 11 नवंबर तक समस्या और आपत्तियों को लिखकर परीक्षा नियंत्रक ऑफिस में दर्ज कराने का आदेश दिया। साथ ही दिवाली के बाद सभी आपत्तियों पर एक साथ निर्णय लेने की बात कही, जिसके बाद नाराज स्टूडेंट्स का गुस्सा शांत हुआ। वहीं दूसरी ओर एक दूसरा गुट बाहर धरने पर बैठ गया। जब यूनिवर्सिटी प्रशासन को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने वार्ता के बारे में बताया, लेकिन वीसी से मिलने पर अड़े रहे।

Posted By: Inextlive